CG- पत्नी को टोनही कहकर फोड़ा सिर: पति ने दिनदहाड़े किया जानलेवा हमला... बोला- मेरी बीवी टोनही है, इसका किसी और से भी संबंध... घटना के बाद लोगों ने कर दी जमकर पिटाई....
Chhattisgarh Crime, murderous attack on wife, husband arrested, Korba: बीवी टोनही है और उसका किसी और से भी संबंध है कहकर पति ने दिनदहाड़े अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. धारदार हथियार से पत्नी का सिर फोड़ दिया. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र का मामला है. आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया. मगर आरोपी भागने की फिराक में था. इस पर लोगों ने उसकी पिटाई करदी. फिर पुलिस को इस बात की सूचना दी गई.




Chhattisgarh Crime, murderous attack on wife, husband arrested
Korba: बीवी टोनही है और उसका किसी और से भी संबंध है कहकर पति ने दिनदहाड़े अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. धारदार हथियार से पत्नी का सिर फोड़ दिया. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र का मामला है. आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया. मगर आरोपी भागने की फिराक में था. इस पर लोगों ने उसकी पिटाई करदी. फिर पुलिस को इस बात की सूचना दी गई.
इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बालको इलाके का रहने वाले पेटी कॉन्ट्रैक्टर रवि वस्त्रकार ने 10 साल पहले रानू से प्रेम विवाह किया था. दोनों के 3 बच्चे हैं. शादी के बाद से सब कुछ ठीक चल रहा था. इस बीच कुछ समय पहले से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. रवि अपने पत्नी पर चरित्र शंका करने लगा था.
इसके अलावा उसे ये भी शक था कि उसकी पत्नी टोनही है. सुबह रवि ने अपनी पत्नी से कहा कि चलो कोरबा चलते हैं. तुम्हें घुमा लाता हूं. मुझे वहां ठेकेदार से पैसे भी लेने हैं. इसके बाद दोनों कोरबा आ गए और घंटाघर ओपन थिएटर के पास बैठ हुए थे. यहां आने से पहले दोनों ने अपने बच्चों को स्कूल भेज दिया था. दोनों कुछ देर तक बैठे रहे. इसके बाद युवक ने धारदार हथियार निकाला और पत्नी का सिर फोड़ दिया.