CG में पीएससी की छात्रा का सनसनीखेज मर्डर : शेयर में घाटा हुआ तो मेडिकल कारोबारी ने अपनी महिला पार्टनर की हत्या कर कार में छिपाई लाश…चार दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा….देखे विडियो….

छत्तीसगढ़ के न्यायधानी से है। एक युवती की लाश मिली है। आरोप है कि युवती की हत्या कर उसके दोस्त ने कार में छुपा दी थी।

CG में पीएससी की छात्रा का सनसनीखेज मर्डर : शेयर में घाटा हुआ तो मेडिकल कारोबारी ने अपनी महिला पार्टनर की हत्या कर कार में छिपाई लाश…चार दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा….देखे विडियो….
CG में पीएससी की छात्रा का सनसनीखेज मर्डर : शेयर में घाटा हुआ तो मेडिकल कारोबारी ने अपनी महिला पार्टनर की हत्या कर कार में छिपाई लाश…चार दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा….देखे विडियो….

Sensational murder of PSC student in CG: Medical businessman killed his female partner and hid her body in the car when there was a loss in the stock

बिलासपुर 19 अक्टूबर 2022। देश में चल रहे श्रद्धा मर्डर केस की उलझती गुत्थी के बीच एक खबर छत्तीसगढ़ के न्यायधानी से है। एक युवती की लाश मिली है। आरोप है कि युवती की हत्या कर उसके दोस्त ने कार में छुपा दी थी। चार दिन से गायब युवती की लाश कार में देख पुलिस भी सकते हैं हैं। घटना कोतवाली थाने क्षेत्र की बतायी जा रही है। युवती की दयालबंद मे हत्या कर उसे कस्तूरबा नगर के एक घर मे लाश को कार मे छुपा दिया, लाश मिलने की खबर लगते ही क्षेत्र मे हड़कंप मचा गया। वह यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा प्रियंका पिछले चार दिन से गायब थी। इससे परेशान घरवालों ने इसकी सूचना कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी।

 

 

 

 

बताया जा रहा है कि भिलाई में रहने वाली 24 साल की प्रियंका सिंह दयालबंद में शांति हॉस्टल में रह रही थी. युवती की लाश को कार के सीट कवर में लपेटकर रखा गया था.दरअसल, आशीष साहू दयालबंद में मेडिकल की दुकान का संचालन करता है. वहीं भिलाई की प्रियंका सिंह से उसकी मुलाकात मेडिकल में आने-जाने के दौरान हुई. जहां दोनों मिलकर शेयर मार्केट में पैसे लगाने लगे. कुछ समय बाद जब उन्हें नुकसान हुआ तो दोनों के बीच खटपट शुरू हो थी.

 

 

इस दौरान प्रियंका सिंह आशीष साहू पर पैसे के लिए दबाव बना रही थी, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर युवक ने गाड़ी में दयालबंद के पास उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. युवती की लाश को गाड़ी में भरकर अपने कस्तूरबा नगर स्थित घर पर रख दिया था.वहीं पुलिस कार के अंदर रखी लाश की पंचनामा कर बाहर निकाली. आसपास बदबू फैलने पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस ने आरोपी आशीष साहू को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है.

 

SSP पारूल माथुर ने बताया कि छात्रा के गायब होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसके मोबाइल कॉल डिटेल्स, लोकेशन और CCTV फुटेज चेक करने पर पता चला कि वह आखिरी बार सिटी फार्मेसी मेडिकल एजेंसी तरफ जाते दिखी थी। ऐसे में पुलिस को पहले से ही मेडिकल स्टोर संचालक आशीष साहू पर शक था। उससे पूछताछ भी की गई थी लेकिन, वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था।


बताया जा रहा है कि आरोपी युवक आशीष साहू ने प्रियंका की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने उसके शव को तीन दिन तक दुकान में छिपा कर रखा था। दुकान में ज्यादा किसी का आना-जाना नहीं था। इसके चलते किसी को पता भी नहीं चला। इस दौरान वह लगातार दुकान में रूम फ्रेशनर, अगरबत्ती जलाता रहा, लेकिन जब उसे लगने लगा कि यहां आने वालों को शक हो जाएगा तो उसने लाश ठिकाने लगाने का सोचा। शुक्रवार की रात उसने लाश पॉलिथिन में लपेट कर अपनी कार की पिछली सीट पर रख ली पर कहीं फेंकने की हिम्मत नहीं कर पाया। लिहाजा वह कार घर ले आया और गैराज में छिपाकर रख दिया था। लेकिन, आसपास बदबू फैलने लगी। पड़ोसियों, घर वालों का ध्यान भी कार की ओर गया और उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया। पहले से ही आशीष पर संदेह कर रही पुलिस ने लाश बरामद कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया।