CG- पूर्व सेल्समैन की हत्या: धान बेचने गए किसान को टंगिया और चाकू से हमला कर मार डाला... मचा हड़कंप.....
Chhattisgarh Crime, Murder of former salesman, farmer who went to sell paddy was attacked and killed with Tangia and knife, Bijapur: धान मंडी में नक्सलियों ने पूर्व सेल्समैन की धारधार हथियार से वारकर हत्या कर दी. धान मंडी में किसानों के भीड़ के बीच पूर्व सेल्समैन राममूर्ति गटपल्ली को चाकू और टंगिये से वार कर मौत के घाट उतार दिया. हथियारों से लैस तीन नक्सलियो ने घटना को अंजाम दिया. बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. मामले की जांच की है रही है. पूर्व सेल्समैन और किसान राममूर्ति गटपल्ली उसूर का ही रहने वाला था.




Chhattisgarh Crime, Murder of former salesman, farmer who went to sell paddy was attacked and killed with Tangia and knife
Bijapur: धान मंडी में नक्सलियों ने पूर्व सेल्समैन की धारधार हथियार से वारकर हत्या कर दी. धान मंडी में किसानों के भीड़ के बीच पूर्व सेल्समैन राममूर्ति गटपल्ली को चाकू और टंगिये से वार कर मौत के घाट उतार दिया. हथियारों से लैस तीन नक्सलियो ने घटना को अंजाम दिया. बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. मामले की जांच की है रही है. पूर्व सेल्समैन और किसान राममूर्ति गटपल्ली उसूर का ही रहने वाला था.
सादी वेशभूषा में आए माओवादियों ने टंगिया और चाकू से हमला करके वारदात को अंजाम दिया है. सुबह राममूर्ति गटपल्ली धान बेचने के लिए उसूर के धान खरीदी केंद्र गया था. यहां खरीदी केंद्र खुलते ही धान की बोरियों का नाप-तौल किया जा रहा था. खरीदी केंद्र में करीब 10 से ज्यादा किसान मौजूद थे. इस बीच जंगल के रास्ते ग्रामीण वेशभूषा में 3-4 माओवादी पहुंचे. जिन्होंने राममूर्ति की पहले पिटाई की.
फिर टंगिया और चाकू से सिर समेत शरीर के अन्य जगहों पर हमला करके मार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद यहां मौजूद लोगों ने इस वारदात की सूचना जवानों को दी. SDOP और थाना के जवान मौके पर पहुंच गए हैं.