CG- बीच सड़क मारा चाकू VIDEO: युवकों के दो गुट आपस में भिड़े... बदमाशों ने पहले तो खूब दौड़ाया... चाकू से वार कर किया लहूलुहान... इलाज के दौरान तोड़ा दम... देखें वारदात का वीडियो.....

Chhattisgarh Crime, middle of road stabbed with knife, Two groups of youths clashed, Durg: चाकू बाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. कुछ युवकों ने मामूली विवाद में एक युवक पर चाकू से कई वार किए. आरोपियों ने पहले युवक और उसके दोस्तों को मारा पीटा. उसके बाद चाकू लेकर उसे सड़क पर दौड़ाया फिर उसके पेट में कई वार किए. घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र का मामला है. आनंद पेट्रोल पंप के पास कुछ आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में तीन लड़कों को बुरी तरह मारा. 

CG- बीच सड़क मारा चाकू VIDEO: युवकों के दो गुट आपस में भिड़े... बदमाशों ने पहले तो खूब दौड़ाया... चाकू से वार कर किया लहूलुहान... इलाज के दौरान तोड़ा दम... देखें वारदात का वीडियो.....
CG- बीच सड़क मारा चाकू VIDEO: युवकों के दो गुट आपस में भिड़े... बदमाशों ने पहले तो खूब दौड़ाया... चाकू से वार कर किया लहूलुहान... इलाज के दौरान तोड़ा दम... देखें वारदात का वीडियो.....

Chhattisgarh Crime, middle of road stabbed with knife, Two groups of youths clashed

 

Durg: चाकू बाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. कुछ युवकों ने मामूली विवाद में एक युवक पर चाकू से कई वार किए. आरोपियों ने पहले युवक और उसके दोस्तों को मारा पीटा. उसके बाद चाकू लेकर उसे सड़क पर दौड़ाया फिर उसके पेट में कई वार किए. घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र का मामला है. आनंद पेट्रोल पंप के पास कुछ आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में तीन लड़कों को बुरी तरह मारा. 

चाकू लेकर उन्हें सड़क पर दौड़ाने लगे. जब एक युवक भागते-भागते थक गया तो उसके पेट में चाकू से वार कर दिया. इस घटना में देवबलौदा निवासी प्रवीण कुमार यादव (21 वर्ष) की मौत हो गई. प्रवीण अपने दोस्त विनय, मोहन यादव और खिलेश सिंह के साथ अपने घर से कुम्हारी स्थित दशमेश ढाबा खाना खाने गया था. इसके बाद वह दोस्तों के साथ ढाबा के सामने स्थित आनंद पेट्रोल पंप पेट्रोल डलाने पहुंचा. उसी दौरान वहां तीन बाइक और स्कूटी में चार लड़के पहुंचे थे.

 

यहीं दोनों पक्ष में विवाद और मारपीट तक हुई. चारों युवक शराब के नशे में थे. उन लोगों ने बिना किसी विवाद के खिलेश से गालीगलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने खिलेश, मोहन और विनय से मारपीट की. एक युवक ने चाकू निकाल लिया. इसके बाद उसने प्रवीण और उसे साथियों को सड़क पर ही दौड़ाना शुरू कर दिया. युवक और उसके साथियों ने प्रवीण यादव के पेट में चाकू से वार कर दिया.