CG भाजपा नेता के हत्याकांड में बड़ा खुलासा : सगे भाइयों ने किया था मौत का सौदा, मारपीट कर घर खाली कराने बड़े भाई की दी थी सुपारी, दो सगे भाईयों सहित रायपुर के 8 आरोपी गिरफ्तार....
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। मरौद गांव में हुए भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। ये पूरा मामला जमीन विवाद के कारण सुपारी किलिंग का बताया जा रहा है। इस मामले में मृतक के 2 सगे भाइयों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।




धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। मरौद गांव में हुए भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। ये पूरा मामला जमीन विवाद के कारण सुपारी किलिंग का बताया जा रहा है। इस मामले में मृतक के 2 सगे भाइयों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल 3 एसयूवी और 8 मोबाइल फोन समेत सुपारी में दी गई 70 हजार रुपये जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई हेम गिरी और हेमेंद्र गिरी ने रायपुर के गुंडों को 1 लाख की सुपारी दी थी और अपने बड़े भाई चंद्रशेखर गिरी के हाथ पैर तोड़ने का सौदा किया था। इसी सुपारी की शर्तें पूरी करने के लिए भाजपा नेता पर हमला किया गया था। लेकिन हमले में भाजपा नेता की मौत हो गई।
ये है मामला
मृतक भाजपा नेता चंद्र शेखर गिरी गोस्वामी कुरुद के पूर्व विधायक सोम प्रकाश गिरी गोस्वामी के बेटे थे और अपनी पत्नी के साथ मरौद गांव में रहते थे। मृतक का अपने भाइयों के साथ संपत्ति का विवाद चल रहा था और इस से पहले भी भाइयों के बीच झगड़े हो चुके थे। पुलिस में शिकायत हो चुकी थी, रविवार कि सुबह 8-10 लोग लाठी रॉड लेकर चन्द्र शेखर के घर आये और दरवाजा तोड़कर हमला कर दिया। हमले में चंद्रशेखर और उनकी पत्नी घायल हो गई। दोनों को धमतरी के डीसीएच हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चंद्रशेखर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कुरुद थाने के बाहर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा मचाया, भाजपा ने हमलावरों के कांग्रेसी होने का आरोप लगाया है। इधर मृतक की घायल पत्नी ने अपने ही दो देवरों और उनके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया। उसके अलावा मृतक की पत्नी अर्चना गोस्वामी ने इस से पहले के झगड़ों की शिकायतों पर कुरुद पुलिस पर पैसे उगाहने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
(1) हेमगिरी गोस्वामी पिता स्व० सोमप्रकाश गिरी गोस्वामी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम मरौद
थाना कुरूदजिला धमतरी
(2) हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी पिता स्व० सोमप्रकाश गिरी गोस्वामी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मरौद थाना कुरूदजिला धमतरी
(3) शेख नादिम पिता शेख नादिर उम्र 31 वर्ष निवासी विधानसभा रोड मोवा थाना पंडरी
रायपुर जिला रायपुर
(4) समीर बाग पिता देवो बाग उम्र 20 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर थाना पंडरी जिला रायुपर
(5) रिखी राम ध्रुव पिता ताम्रध्वज ध्रुव उम्र 18 वर्ष निवासी मोवा कांपा रायपुर थाना पंडरी
जिला रायपुर
(6) मोहम्मद अब्दुल माजीर खान पिता स्व० मो0 अब्दुल हकीम खान उम्र 36 वर्ष निवासी मोवा
पुरानी बस्ती रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर
(7) सुनील वर्मा पिता कौशल वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी मोवा कांपा रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर
(8) जलधर बाग पिता देवो बाग उम्र 22 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर थाना पंडरी जिला रायुपर
(9) नुहरूददीन पिता गुलाम मोहीनुददीन उम्र 31 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर थाना पंडरी
जिला रायुपर
(10) मनीष वर्मा पिता ईतवारी वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी कांपा मोवा रायपुर थाना पंडरी जिला रायुपर
10 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है।
वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन वाहन 1. महिन्द्रा थार के CG 04 PF 6897, महिन्द्रा 1 एक्सयूवी 500 कं CG 17 KH 8321, मित्सुबिसी केडिया के GJ 01 KP 2583… 08 नग एंड्रायड मोबाईल फोन, डीवीआर, वाईफाई राउटर, 20,000रू डकैती का रकम, 70,000रू सुपारी का रकम, मारपीट में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया है।