CG Assembly Election 2023 : कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट....
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले हैं। जिसके लिए राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है और तैयारियों में जुट गए है। चुनावी तैयारियों के बीच कल कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले हैं। जिसके लिए राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है और तैयारियों में जुट गए है। चुनावी तैयारियों के बीच कल कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के 140 तो छत्तीसगढ़ के 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। वहीं अब खबर आ रही है कि कांग्रेस की दूसरी सूची 18 अक्टूबर को आएगी।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची के लिए कल दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक में बचे हुए सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। बातया जा रहा है कि बैठक में शामिल होने के लिए सीएम भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली रवाना होंगे। बताया जा रहा है कांग्रेस की दूसरी सूची 18 अक्टूबर को जारी होगी।
छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को सीटों पर मतदान किया जाएगा और दूसरे चरण में बचे हुए 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, तीन दिसंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे।