CG- IPS की 14 रातें अब कटेंगी जेल में: निलंबित ADG जीपी सिंह को कोर्ट ने जेल भेजा.... CG के इतिहास में पहली बार कोई IPS अफसर 14 दिन की न्यायिक रिमांड में.... मफलर से चेहरा छिपाकर जेल गए IPS... जेल परिसर में रहेंगे क्वारंटाइन.....

CG- IPS की 14 रातें अब कटेंगी जेल में: निलंबित ADG जीपी सिंह को कोर्ट ने जेल भेजा.... CG के इतिहास में पहली बार कोई IPS अफसर 14 दिन की न्यायिक रिमांड में.... मफलर से चेहरा छिपाकर जेल गए IPS... जेल परिसर में रहेंगे क्वारंटाइन.....

...

रायपुर 19 जनवरी 2022। आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW के अभियोग का सामना कर रहे निलंबित ADG जीपी सिंह को 6 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीनियर IPS अधिकारी निलंबित ADG जीपी सिंह को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी IPS अफसर को जेल भेजा गया है। ACB की टीम उन्हें लेकर अदालत पहुंची थी। IPS और निलंबित चल रहे ADG जीपी सिंह को रायपुर की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। पुलिस और एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कोर्ट में खास इंतजाम कर रखा था। 

परिसर में जिस जगह से जीपी सिंह को लाया गया, वहां बैरिकेडिंग की गई थी। मीडिया कर्मियों को रोक दिया गया था। पुलिस के अफसर घेरकर जीपी सिंह को फौरन लिफ्ट तक लेकर गए और उसके बाद उन्हें सीधे कोर्ट में पेश कर दिया गया। लोहे की जालियां लगाकर कुछ पुलिस जवानों को मीडिया को रोका, जो आमतौर पर कोर्ट में नहीं होते। आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह का मुकदमा झेल रहे जीपी सिंह छत्तीसगढ़ के मशहूर पुलिस अफसरों में शामिल रहे हैं। आम आरोपियों की तरह इन्हें कोर्ट में पेश किया गया। करीब डेढ़ घंटे तक चली जिरह के बाद न्यायधीश लीना अग्रवाल ने फैसला सुरक्षित रख लिया । इसके बाद 2 घंटे तक कोर्ट कैंपस में जीपी सिंह अपने फैसले का इंतजार करते रहे। 

जज ने उन्हें कोर्ट रूम से बाहर इंतजार करने को कहा। कैंपस में उदास बैठे जीपी सिंह जज के फैसले का दो घंटे तक इंतजार करते रहे। शाम लगभग 5:30 बजे के आसपास जज ने कह दिया कि 14 दिन के लिए जीपी सिंह को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाता है। कोर्ट परिसर से निकलते ही मीडिया के कैमरे जीपी सिंह को घेरने बढ़ रहे थे। पुलिस कर्मियों ने फौरन उन्हें गाड़ी में बिठा लिया। जीपी सिंह ने अपने साथ मौजूद पुलिसकर्मी को कहा गाड़ी के कांच पर मफलर लगा दो। पुलिस जवान ने ऐसा ही किया। चेहरा छुपाकर जीपी सिंह जेल के लिए रवाना हो गए।

जब पुलिस ने जीपी सिंह की रिमांड नहीं मांगी तो जीपी सिंह की लीगल टीम ने जमानत पर बहस चाही। दलील दी गई कि जीपी सिंह से पूरी पूछताछ हो चुकी है। उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। हार्ट और ब्लड प्रेशर की बीमारी की बातें भी कोर्ट को बताईं गईं। जज ने जीपी सिंह के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन को निर्देशित करते हुए जमानत रद्द कर दी। अब जेल के क्वारैंटाइन रूम में सिंह को रखा जाएगा। जीपी सिंह को 14 दिनों के लिए केंद्रीय जेल दाखिल करा दिया गया है। जहां वे पहले 7 दिनों तक जेल परिसर के क्वारन्टीन रूम में रहेंगे।