जिंदा जले पति-पत्नी: डिलीवरी के लिए अस्पताल जा रही थी महिला... चलती कार में लगी भीषण आग... दंपति की दर्दनाक मौत.....
Couple Dead In Car Fire, husband and wife burnt alive, Kerala




Couple Dead In Car Fire, husband and wife burnt alive
Kerala: भीषण हादसे की खबर है। पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल जा रही थी। कार में अचानक आग लग गई। आगे की सीटों पर बैठे दंपत्ति की जलकर मौत हो गई। पीछे बैठे चार अन्य लोग भाग निकले। आगे बैठे दो लोग दरवाजा नहीं खोल पाए। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय रिशा और उसके पति प्रीजीत के रूप में हुई है। पीछे बैठा एक बच्चा और तीन अन्य भागने में सफल रहे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।
केरल के कन्नूर में हादसा हुआ। महिला गर्भवती थी और उसे प्रसव पीड़ा हुई थी। महिला के चेकअप के लिए उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन इससे पहले कि दंपति डॉक्टरों तक पहुंच पाते, कार में अचानक आग लग गई। छह लोग कार में सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही दमकल व बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को पूरी तरह से बुझाकर प्रजीत व रीशा को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
एक चश्मदीद ने कहा की हम उस समय पूरी तरह से असहाय थे क्योंकि कार का आगे का हिस्सा तुरंत आग की चपेट में आ गया। हम उन्हें बचाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए क्योंकि हमें लग रहा था कि कार के तेल के टैंक में किसी भी समय विस्फोट हो सकता है।