CG कोरोना ब्रेकिंग 1 मौत : कोरोना के आंकड़ों में आज फिर बढ़ोत्तरी…. रायपुर सहित इन जिलों में बढ़ा खतरा.... आज 1 मौत भी हुई… आज मिले इतने नए मरीज और आज इस जिले में हुई मौतें.... देखें प्रदेश भर का हाल…....




रायपुर 30 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले कई महीनों के बाद आज सर्वाधिक मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज कुल 35 नये केस मिले हैं। रायपुर में आज सबसे ज्यादा 8 नये मरीज मिले हैं, वहीं कोरिया में 4, दुर्ग में 3, बिलासपुर में 3 जबकि राजानांदगांव, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, बस्तर, बीजापुर में 2-2 नये मरीज मिले हैं।
प्रदेश में आज कुल 35 नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या लगभग आधी रही है। प्रदेश में आज 17 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 317 हो गयी है। वहीं आज एक मौत भी हुई है। बिलासपुर में आज एक मौत हुई है।प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 317 है | आज प्रदेश में 21003 टेस्ट हुए है ।
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 03, राजनांदगांव से 02, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 08, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 03, रायगढ़ से 02, कोरबा से 02, जांजगीर- चाम्पा से 02, मुंगेली से 01, जीपीएम से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 04, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 02, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 02, अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल है ।
छत्तीसगढ़ में आज 21 हजार 3 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.17 प्रतिशत
आज 30 अक्टूबर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.17 प्रतिशत है।आज प्रदेश भर में हुए 21 हजार 3 सैंपलों की जांच में से 35 व्यक्ति
कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के 16 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं
• प्रदेश में आज30 अक्टूबर को 16 जिलों बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम,बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर,बलरामपुर, जशपुर, र्कोडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। धमतरी एवं मुंगेली से 01-01, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बस्तर एवं बीजापुर से 02-02. दुर्ग एवं बिलासपुर से 03-03 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के
स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।