Cooperative Bank Recruitment 2022 : सहकारी बैंक में करना चाहते हैं जॉब, तो स्नातक पास होना है जरूरी, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया शुरू…..

Cooperative Bank Recruitment 2022: If you want to do a job in a cooperative bank, then it is necessary to pass graduation, know the whole process of application starts. Cooperative Bank Recruitment 2022 : सहकारी बैंक में करना चाहते हैं जॉब, तो स्नातक पास होना है जरूरी, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया शुरू.

Cooperative Bank Recruitment 2022 : सहकारी बैंक में करना चाहते हैं जॉब, तो स्नातक पास होना है जरूरी, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया शुरू…..
Cooperative Bank Recruitment 2022 : सहकारी बैंक में करना चाहते हैं जॉब, तो स्नातक पास होना है जरूरी, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया शुरू…..

Cooperative Bank Recruitment 2022 : असम सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड ने असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए Online Application मांगे हैं।

Vacancy Details:

Assam Cooperative Bank LTd. की ओर से इस भर्ती (Assam Cooperative Bank Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 100 पदों को भरा जाएगा।

(Cooperative Bank Recruitment 2022)

Education Qualification:

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त University से किसी भी विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातक यानि Graduate होना चाहिए।

इसके साथ ही कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान(Good Knowledge Of Computer) भी होना चाहिए।

इसके अलावा State Cooperative Bank में 03 वर्ष या उससे अधिक के समान रैंक में काम करने का अनुभव (Work Experience) भी होना चाहिए। (Cooperative Bank Recruitment 2022)

Age Limit:

बताते चलें की इन पदों(Assam Cooperative Bank Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (Cooperative Bank Recruitment 2022)

Important Dates:

◆ Online Apply करने की शुरुआत तिथि : 29 April, 2022

◆ Online Apply करने की अंतिम तिथि : 13 May, 2022

Sallery:

वेतनमान- रु. 18730/- से-68040/- + GP: रु. 4400/- + अन्य स्वीकार्य भत्ते

Application Fees:

उम्मीदवारों को Application Fees के तौर पर 550/- केवल Online Payment किया जाएगा।

Selection Process:

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया में Written Exam और Personal Interview भी शामिल होगा।

Application Mode:

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए Online Apply करना चाहते हैं,

वे Assam Cooperative Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)

बता दें की इन पदों के लिए Online Apply की प्रक्रिया 29 April, 2022 से शुरू हो गई है।

इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार Assam Cooperative Bank Recruitment 2022 Notification देख सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।) (Cooperative Bank Recruitment 2022)

Bank Recruitment Important Link