CG सत्ता की गर्मी: कांग्रेस नेताओं की गुंडागर्दी.... सलाद-पापड़ ना लाने पर कर्मचारी को बेदम पीटा.... विश्राम गृह के कर्मचारी से मारपीट.... फिर जो हुआ.... जानें मामला......

CG सत्ता की गर्मी: कांग्रेस नेताओं की गुंडागर्दी.... सलाद-पापड़ ना लाने पर कर्मचारी को बेदम पीटा.... विश्राम गृह के कर्मचारी से मारपीट.... फिर जो हुआ.... जानें मामला......

कवर्धा। कांग्रेस नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई। सलाद पापड़ ना लाने पर विश्राम गृह के कर्मचारी को पीटा। स्थानीय सर्किट हाउस में खाने में सलाद और पापड़ को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। रियासतकालीन विश्रामगृह में सत्तारूढ़ दल के जिलाध्यक्ष के राजनीतिक अनुजों ने विश्रामगृह के सेवक कर्मचारी के साथ देर रात मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। सत्ता दल के जिलाध्यक्ष के साथ खाना खाने आये उनके राजनीतिक अनुजों ने उनके जाने के बाद विश्राम गृह के कर्मचारी के साथ मारपीट की।

 

 

स्थानीय सर्किट हाउस के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पीड़ित कृष्णा साहू ने बताया कि रात खाना लेकर जिलाध्यक्ष के साथ दो युवा नेता भी आये थे खाना खाने के बाद जिलाध्यक्ष चले गए फिर उन्होंने सलाद और पापड़ के लिए बोले मैंने कहा अभी इंतजाम नही कर पाऊंगा फिर वो लोग भी चले गए और लगभग 1 बजे रात को वापस आकर मुझे आवाज देकर उठाया और मारपीट किये। सलाद पापड़ लाने की बात से नाराज होकर मारपीट कर दिया और यहां तक धमकी दे दिया कि ये सर्किट हॉउस हमारा है। 

 

 

हम चाहे जो करे जैसा करे आपको हमारा सेवा करना पड़ेगा। हमारे हिसाब से यहां व्यवस्था करना पड़ेगा नहीं करोगे तो ऐसे ही तुम्हें ठीक करेंगे। कार्यकर्ता के कृत्य से कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हुई है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को इस घटना से अवगत कराया गया। तो उन्होने कहा कि मैं खाना खा के घर आ गया था। बाद में क्या हुआ नही मालूम। जिलाध्यक्ष का ये भी कहना है कि जिन्होंने भी ये कृत्य किया है वो गलत है। भले ही कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता क्यों न हो। मैं मारपीट करने वालो के हमेशा खिलाफ रहता हूं।