CM के पिता को बेल : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को मिली जमानत……रायपुर कोर्ट से मिली जमानत…इस मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार ,पढ़िए पूरा मामला…….

CM के पिता को बेल : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को मिली जमानत……रायपुर कोर्ट से मिली जमानत…इस मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार ,पढ़िए पूरा मामला…….

 

रायपुर: राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को जमानत दे दी गई है। नंद कुमार बघेल को जगत कुमार हुडको की कोर्ट से जमानत मिली है। बता दें कि वर्ग विशेष पर टिप्पणी किए जाने के चलते नंद कुमार बघेल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।

 

 

उनके वकील गजेंद्र सोनकर ने बताया कि कोर्ट ने उन्हें जमानत देने का फैसला लिया। 10 हजार रुपपए जमानतदार पेश करने के बाद नंद कुमार बघेल को जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी कर दिया गया। जातिगत मामले में टिप्पणी की वजह से 3 दिन पहले नंद कुमार बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। तब उन्होंने जमानत लेने से इंकार करते हुए जेल जाना कबूल किया था। 

 

जानिये क्या था पूरा मामला

 

 

 

रायपुर के डीडी नगर थाने में FIR दर्ज कराई गई थीमुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत पर ये केस दर्ज किया गया। नंद कुमार पर सामाजिक द्वेष पैदा करने का आरोप है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 505- समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने और धारा 153 ए के तहत सामाजिक तनाव बढ़ाने वाला बयान देने का आरोप है।

 

 

 

 

क्या कहा था नंद कुमार बघेल ने

 

 

 

पिछले महीने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में नंद कुमार बघेल ने कहा था, अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। हम यह आंदोलन करेंगे। ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रूस की एक नदी) भेजेंगे। क्योंकि वे विदेशी हैं। जिस तरह से अंग्रेज आए और चले गए। उसी तरह से ये ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने को तैयार रहें।