माइनिंग छात्रों के द्वारा सी.म.डी. प्रबंधन (CMD OFFICE ) के सामने अनिश्चित कालीन आमरण अनशन की शुरुआत....




.......
डेस्क : शुक्रवार को सी.म.डी. प्रबंधन के सामने माइनिंग के छात्रों के द्वारा अनिश्चित कालीन आमरण अनशन की सुरुआत हो चुकी है छात्रों के द्वारा विगत 13-12-21 से माइनिंग प्रशिक्षु पद में व्रद्धि को लेकर आवेदन दिया जा रहा है परन्तु एच. आर. डी प्रबंधन और सी.म.डी प्रबंधन के द्वारा उन्हें उनकी मांगों के हित मे अभी तक कोई भी सूचना प्राप्त नही हुई है माइनिंग के छात्रों के द्वारा 13-12-21 , 16-12-21 को आवेदन दिया गया था जिसके एवज में अधिकारियों के द्वारा 7 दिनों के भीतर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया था परंतु 7 दिनों उपरान्त भी सी.म.डी. प्रबंधन के उचित निर्णय प्राप्त नही हो पाई है , पूर्व छात्र रुपांक सिंह के द्वारा बात करने पर जानकारी मिली कि छात्रों को अपना भविष्य अंधकार मय लग रहा जिसे ठीक करने के लिए वे जनिमि स्तर से प्रयास करके थक चुके है फलतः उन्होंने ये कदम उठाने की जरूरत महसूस हुई है,
छात्र विनय कौशल के द्वारा अपने साथी संतोष कुमार , रवि लाल के साथ आज दिनांक 24,12,21 को अनिश्चित कालीन आमरण अनशन की सुरुआत कर दी गई है जिसमे विनय कौशल के द्वारा माँग पूरी नही होने तक यहाँ आंदोलन होनी की जानकारी प्राप्त हुई है इस आंदोलन में बिलासपुर के साथ साथ छत्तीसगढ़ ,
व मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से भी छात्रों का समर्थन प्राप्त हो रहा इस कार्यक्रम में बिलासपुर BCP के छात्र सौरभ पटेल के द्वारा खुद को ठगा सा बताया गया पढ़ाई पूरी होने के बाद भी उनकी पढ़ाई किसी काम की साबित नही हो रही इस आंदोलन में छात्र नवीन कुमार , अर्जुन कुमार , ओम पटेल , पुष्पराज , गौरव , अनिमेष , लाजपत , कुमार सिंह , दिलीप , सूर्या , सचिन कुमार व अन्य छात्र भी मौजूद है इस आंदोलन में अभी भी छात्रों का समर्थन प्राप्त हो रहा और वे अपने अपने साधन से आंदोलन स्थान पर पहुँच रहे है ।