CG ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री का बिलासपुर रेंज पुलिस को निर्देश, धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें और तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए....
CM instructions to Bilaspur Range Police, do not be careless in religious matters and immediate action should be taken....




Collectors-SP conference
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस के दूसरे दिन की समीक्षा बैठक चल रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर रेंज पुलिस को कई निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा की बिलासपुर रेंज में अपराधों में कमी आई है, लेकिन इससे संतोष करना नही है, हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले वर्षों की तुलना में अपराध में कमी आई है ,जिला बदर और प्रतिबंधात्मक संबधी कार्रवाई रुकनी नही चाहिए।
सीएम ने कहा कि एसपी और कलेक्टर टीम भावना से आपसी समन्वय से काम करें। धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें और तुरंत कार्रवाई करें। हत्या जैसे मामले में कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए , ऐसे केस जल्दी सॉल्व करें।
सीएम ने कहा कि गौ-तस्करी व नशा एक बहुत बड़ी समस्या है, इस पर नियंत्रण पाना है, ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करनी है।