300 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा: कुत्ते से बचकर भाग रहा था 6 साल का बच्चा.... चढ़ा पाइप के ऊपर.... बोरवेल में गिरा.... 100 फुट पर अटका......

Child fell in 300 feet deep borewell Hoshiarpur News: पंजाब के होशियारपुर में एक बोरवेल में छह साल का बच्चा गिर गया. 300 फुट गहरे बोरवेल में बच्चा गिरा. कुत्ते से बचकर भाग रहा था. कुत्ते के डर से पाइप के ऊपर चढ़ा था. आसपास के लोगों के अनुसार पाइप पर लोहे का ढक्कन भी चढ़ाया गया था जो शायद कोई ले गया होगा. सूचना मिलते ही गढ़दीवाला पुलिस और इलाके के लोग मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम संगरूर से होशियारपुर के लिए रवाना हो गई है. 

300 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा: कुत्ते से बचकर भाग रहा था 6 साल का बच्चा.... चढ़ा पाइप के ऊपर.... बोरवेल में गिरा.... 100 फुट पर अटका......
300 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा: कुत्ते से बचकर भाग रहा था 6 साल का बच्चा.... चढ़ा पाइप के ऊपर.... बोरवेल में गिरा.... 100 फुट पर अटका......

Child fell in 300 feet deep borewell

 

Hoshiarpur News: पंजाब के होशियारपुर में एक बोरवेल में छह साल का बच्चा गिर गया. 300 फुट गहरे बोरवेल में बच्चा गिरा. कुत्ते से बचकर भाग रहा था. कुत्ते के डर से पाइप के ऊपर चढ़ा था. आसपास के लोगों के अनुसार पाइप पर लोहे का ढक्कन भी चढ़ाया गया था जो शायद कोई ले गया होगा. सूचना मिलते ही गढ़दीवाला पुलिस और इलाके के लोग मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम संगरूर से होशियारपुर के लिए रवाना हो गई है. 

 

 

अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चा करीब 100 फुट की गहराई पर अटका हुआ है. होशियारपुर में गढ़दीवाला के गांव बैरमपुर ख्याला के खेतों में एक प्रवासी मजदूर का छह वर्षीय बच्चा 300 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. घटना सुबह करीब 10 बजे के आसपास हुई. बच्चे के माता-पिता खेतों में काम कर रहे थे और बच्चा पास में खेल रहा था. इस दौरान एक कुत्ता बच्चे के पीछे पड़ गया. 

 

उससे बचने के लिए बच्चा भागा और खुले पड़े बोरवेल के करीब दो ढाई फुट ऊंचे पाइप पर चढ़ गया और सिर के बल बोरवेल में जा गिरा. करीब 300 फुट गहरे बोरवेल की मोटर खराब होने के कारण रिपेयर के लिए निकाली गई थी. आसपास के लोगों के अनुसार पाइप पर लोहे का ढक्कन भी चढ़ाया गया था जो शायद कोई ले गया होगा. सूचना मिलते ही गढ़दीवाला पुलिस और इलाके के लोग मौके पर पहुंचे.