विख्यात पंडवानी गायिका की तबियत को लेकर मुख्यमंत्री साय चिंतित, चिकित्सकों का दल आवास में तैनात

Chief Minister is worried about the health of famous Pandwani singer Teejan Bai, a team of doctors deployed at her residence विख्यात पंडवानी गायिका तीजन बाई के स्वास्थ्य पर रखी जा रही निगरानी मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर चिकित्सकों का दल उपचार और देखभाल के लिए तैनात

विख्यात पंडवानी गायिका की तबियत को लेकर मुख्यमंत्री साय चिंतित, चिकित्सकों का दल आवास में तैनात
विख्यात पंडवानी गायिका की तबियत को लेकर मुख्यमंत्री साय चिंतित, चिकित्सकों का दल आवास में तैनात

Famous Pandwani singer Teejan Bai health

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विख्यात पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने तीजन बाई के बेहतर स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन को तीजन बाई के बेहतर उपचार और देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर चिकित्सकों का दल द्वारा तीजन बाई के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के दल द्वारा दुर्ग जिले के ग्राम गनियारी स्थित आवास में उनकी नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जा रही है।