Students School Bag: छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सोनल गुप्ता ने स्कूली बच्चों के बस्तों का वजन घटाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किया अनुरोध….
Students School Bag: Chhattisgarh Child Protection Commission member Sonal Gupta wrote a letter to the Chief Minister requesting to reduce the weight of school children's bags




Students School Bag: Chhattisgarh Child Protection Commission member Sonal Gupta wrote a letter to the Chief Minister requesting to reduce the weight of school children's bags
भिलाई। छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सोनल कुमार गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्र लिखकर निवेदन किया है कि प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में स्कूल बस्ते का वजन लगातार बढ़ रहा है। अतिरिक्त गतिविधियों और एक ही विषय के एक से अधिक कॉपी / किताबों से बस्ता बोझ बन रहा है।सोनल गुप्ता ने मुख्यमंत्री से इस पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया। जिससे बच्चों के मानसिक और शारीरिक मनोबल को बढ़ाया जा सके।
पत्र में छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सोनल गुप्ता ने सोनल गुप्ता ने कहा…मुख्यमंत्री महोदय उपरोक्त विषयांतर्गत आपका ध्यानाकर्षण करना चाहूंगा कि प्रदेश के सभी शासकीय/अशासकीयएवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में स्कूल बस्ते का वजन लगातार बढ़ रहा है।महोदय आपके द्वारा स्कूल शिक्षा को बढ़ावा देने संबंधी सभी प्रयासों से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित हुआ है। इसी क्रम में आपसे अनुरोध है कि स्कूल बैग पॉलिसी 2020 के निर्धारित मापदंडों के आधार पर स्कूली बच्चों के बढ़ते बस्तों के वजन पर अंकुशलगाने की आवश्यकता है। जिससे इन मासूम बच्चों केमानसिक औरशारीरिक मनोबल को बढ़ाया जा सके।