CG- दो सगे भाइयों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा... तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर... दुर्घटना में मामा के घर जा रहे दो भाइयों की मौत....
Chhattisgarh Road Accident, death of two brothers, High speed vehicle hit the bike Mahasamund: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. दो सगे भाइयों की मौत हो गई. तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. एक्सीडेंट छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर पटेवा और झलप के बीच छिंदौली गांव के पास हुआ. दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद गृहग्राम लाया गया तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई.




Chhattisgarh Road Accident, death of two brothers, High speed vehicle hit the bike
Mahasamund: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. दो सगे भाइयों की मौत हो गई. तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. एक्सीडेंट छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर पटेवा और झलप के बीच छिंदौली गांव के पास हुआ. दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद गृहग्राम लाया गया तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है. दोनों भाई मामा के घर जा रहे थे. पिथौरा पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. मुकेश त्रिपाठी (25 वर्ष) और गिरिजाशंकर त्रिपाठी (21 वर्ष) गृह ग्राम पटेवा से अपने मामा के घर पचरी गांव जा रहे थे. छिंदौलीके पास पहुंचे थे.
तभी पीछे से आ रहे भारी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों भाई सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए. आसपास के लोगों ने मदद करने के लिए उठाया तो एक युवक दम तोड़ चुका था. दूसरा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.