CG: पति -पत्नी में हुआ झगड़ा, गुस्से में घर छोड़कर निकली महिला, युवकों ने बुरी नीयत से कर दी ये घिनौनी हरकत

CG news, Crime News, There was a fight between husband and wife, the woman left the house in anger, the youth did this disgusting act with bad intentions

CG: पति -पत्नी में हुआ झगड़ा, गुस्से में घर छोड़कर निकली महिला, युवकों ने बुरी नीयत से कर दी ये घिनौनी हरकत
CG: पति -पत्नी में हुआ झगड़ा, गुस्से में घर छोड़कर निकली महिला, युवकों ने बुरी नीयत से कर दी ये घिनौनी हरकत

नयाभारत डेस्क। बेइज्जती करने की नीयत से हाथ बहुत पकड़कर अश्लील टिप्पणी कर मारपीट करने के मामले मे सरगुजा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले मे 02 आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है। 

महिला रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 12/10/24 कों अपने पति के साथ अम्बिकापुर आई थी। पति के साथ खाना खाने के बाद अपने पति से जरुरी काम होना बोलकर पैसे की मांग की जो पैसो की बात कों लेकर प्रार्थिया एवं उसके पति के बीच विवाद हो गया। पत्नी अकेली ऑटो रिक्शा मे बैठकर नया बस स्टैंड चली गई और ऑटो से उतरकर शिवम् होटल के पास बैठी थी। इसी दौरान दो युवक आए और दोनों युवक महिला कों बुरी नीयत से साथ मे चलने के लिए बोलने लगे। 

महिला द्वारा मना करने पर दोनों युवको द्वारा प्रार्थिया कों बेईज्जती करने की नीयत से हाथ बाह पकड़कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। तब महिला मौक़े से भागकर बस स्टैंड पुलिस चौक तरफ आई। महिला का पति भी मौक़े पर पहुंच गया और घटना कों देखा। महिला छेड़छाड़ एवं मारपीट करने वाले युवको का नाम पता की। तुलसी यादव, संतोष यादव साकिन रनपुर का होना बताई। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 712/24 धारा 74, 296,115(2),3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मामले मे शामिल आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी संतोष यादव एवं तुलसी यादव कों हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम संतोष कुमार यादव उम्र 25 और तुलसी यादव उम्र 32 वर्ष दोनों साकिन रनपुरकला थाना गांधीनगर का होना बताये। 

आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर प्रार्थिया से छेड़छाड़ एवं मारपीट की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षाइ भेजा जाता हैं।