सांसद महेश और भोजराज ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन...

सांसद महेश और भोजराज ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन...
सांसद महेश और भोजराज ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन...

सांसद महेश और भोजराज ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन

जगदलपुर : बस्तर सांसद महेश कश्यप और कांकेर सांसद भोजराज नाग बस्तर आर्ट गैलेरी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने यहां बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर आर्टिस्ट अंजली बेहरा द्वारा बनाया गया बस्तर दशहरा का प्रिटिंग बस्तर सांसद महेश और आर्टिस्ट कुशल रूपेला द्वारा बनाया गया बस्तर पहाड़ी मैना का प्रिटिंग कांकेर सांसद भोजराज नाग को भेंट किया गया। कला अर्चना आर्ट स्टूडियो की संचालक तमन्ना जैन ने बताया कि अर्चना जैन द्वारा ऑर्ट क्लासेस के लिए स्टूडियो खोला गया था।

वर्तमान में 30 से अधिक आर्टिस्ट को स्टूडियो से जुड़कर कला के क्षेत्र में एक ग्रुप में काम करने का मौका मिल रहा है। कला अर्चना में हर साल हजारों बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कला अर्चना की संचालक तमन्ना नरेश जैन पेरिस कॉलेज ऑफ आर्ट फ्रांस से मास्टर इन ड्राईंग आर्ट पूरी कर बस्तर लौटी है और अब बस्तर में ही अपनी सेवा देना चाहती है।