CG - आरटीओ की लापरवाही से NH 30 में बहुत सारे लोगो की जान गई - आप नेता समीर




आरटीओ की लापरवाही से NH 30 में बहुत सारे लोगो की जान गई - आप नेता समीर
जगदलपुर : बस्तर संभाग की सड़कों में चल रहे वाहन परिवहन नियमों को लगातार उल्लंघन करते नजर ति आ रहे हैं. जिसके कारण सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ रही है. इस पर परिवहन विभाग के भारी लापरवाही सामने आ रही हैं !
आप नेता समीर खान जी ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि परिवहन विभाग के लचर कानून व्यवस्था से ही केशकाल घाटी में दुर्घटना बढ़ रही हैं , बसों को 5 मिनट के अंतराल में परमिट दिया गया हैं समय का ज्यादा डिस्टेंस न होने के कारण बसों का सड़क में लाइन लगा रहता हैं , बेचारे ट्रक ड्राइवर , कार ड्राइवर एवं दो पहिया चालको को भारी कठिनाई को का सामना करना पढ़ता हैं बसों का लंबी लाइन लगा रहता हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता हैं !
सड़क हादसे रोकने और नियमों का पालन करने यातायात विभाग फैल हो गया हैं। जिससे आए दिन दुर्घटना बढ़ रही हैं,वाहन जो ओवरलोड, बिना परमिट , बिना लाइसेंस के सड़कों पर रफ्तार के साथ दौड़ रहे हैं,मगर कार्रवाई कर जब्ती करने के बजाए पैसे लेकर छोड़ दिया जाता हैं बस्तर में दोबारा परिवहन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर वाहन की जब्ती करने का प्रावधान है मगर अभी तक कितनी गाड़ी जब्ती हुई परिवहन विभाग जानकारी नहीं देती हैं मतलब साफ हैं पैसे लेकर छोड़ दिया जाता हैं !