मस्तूरी के इटवा पाली एनीकट पर फसी मिली पोड़ी निवासी ब्यक्ति की लाश सुबह सुबह ग्रामीणों की पडी नजर तुरंत पुलिस को दी गई सूचना पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी के इटवा पाली एनीकट पर फसी मिली पोड़ी निवासी 
ब्यक्ति की लाश सुबह सुबह ग्रामीणों की पडी नजर तुरंत पुलिस को दी गई सूचना पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी के इटवा पाली एनीकट पर फसी मिली पोड़ी निवासी ब्यक्ति की लाश सुबह सुबह ग्रामीणों की पडी नजर तुरंत पुलिस को दी गई सूचना पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी के इटवा पाली में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एनीकट पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश फसी हुई मिली कुछ ग्रामीणों ने सुबह नहाने जाने के दौरान देखा कि अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी एनीकट पर फसी हुई है तब आसपास ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई और सब देखने पहुचने लगे पुलिस को इसकी सूचना दी गई  ग्रामीणों की बताएं अनुसार अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है पर ग्रामीण बता रहे हैं कि हो सकता है डेड बॉडी किसी पोड़ी निवासी व्यक्ति की हो सकती है ग्रामीण यह भी बता रहे हैं कि 17 तारीख यानी विश्वकर्मा जयंती के दिन पोड़ी में विश्वकर्मा भगवान के विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति की चप्पल स्लीपर बह जाने के कारण चप्पल स्लीपर निकालने के लिए वह नदी में कूदा था जिसकी खोजबीन लगातार तीन दिनों से चल रही थी पर वह अभी तक नहीं मिल पाया था पूरी सच्चाई पुलिस के जांच के बाद ही सामने आएगी बहरहाल ग्रामीण मस्तूरी पुलिस के इंतजार में बैठे हुए हैं 112 की टीम मौके पर मौजूद है अज्ञात व्यक्ति की पहचान महेतरू पिता बिसाहू निवासी पोड़ी के रूप मे हुई है मस्तूरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एनीकट के अंदर फंसे डेड बॉडी को निकाल शिनाख्त किया वहीं मौके पर परिजन भी उपस्थित हैं