CG विधायक का इस्तीफा : छत्तीसगढ़ के इस विधायक ने दिया अपने पद से इस्तीफा…देखे वीडियो…
विधानसभा सत्र का शुक्रवार को अंतिम दिन था आज विधानसभा में विधायकों का सम्मान समारोह रखा गया था । इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद शर्मा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से इस्तीफा दे दिया है ।




Resignation of CG MLA: This MLA of Chhattisgarh resigned from his post…
देवेश साहू/बलौदाबाजार– विधानसभा सत्र का शुक्रवार को अंतिम दिन था आज विधानसभा में विधायकों का सम्मान समारोह रखा गया था । इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद शर्मा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से इस्तीफा दे दिया है । सूत्रों के मुताबिक बीजेपी में शामिल होने की जानकारी सामने आई है लेकिन विधायक की ओर से इस बात पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बता दें कि प्रमोद शर्मा पार्टी से पहले ही निलंबित चल रहे थे। वे पूर्व में बाहर किये गये जेसीसी नेता धर्मजीत सिंह के बड़े समर्थक माने जाते थे। इसी समर्थन के चलते उन्हें भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
अमित जोगी के नीतियों से थे परेशान
विधायक प्रमोद शर्मा अजीत जोगी के बेहद करीबी माने जाते थे। तेली कुर्मी बाहुल्य बलौदाबाजार विधानसभा में, विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस व भाजपा ने जहां कुर्मी समाज के चहरे को अपना प्रत्याशी बनाया था तो वही जनता जोगी कांग्रेस ने विधायक प्रमोद शर्मा पर अपना मुहर लगाया था। विधायक शर्मा ने जोगी के भरोसे को कायम रखते हुए बलौदाबाज़ार विधानसभा क्षेत्र से जीत भी हासिल की लेकिन अजीत जोगी के जाने के बाद पार्टी की कमान अमित जोगी के हाथ में आने के बाद पार्टी को लेकर अमित जोगी के नीतियों से खैरागढ़ विधानसभा के तत्कालीन विधायक देवव्रत सिंह व बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा खुश नहीं थे पार्टी संबंधित गतिविधियों में भी शामिल नहीं होते थे। दोनो विधायकों के द्वारा एक जुट होकर नई पार्टी बनाने की खबर भी राजनीतिक गलियारों में गूंजने लगी थी। लेकिन देवव्रत सिंह के अचानक हृदयघात से मौत होने के बाद विधायक प्रमोद शर्मा अकेले पड़ गए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है की विधायक प्रमोद शर्मा बीजेपी में शामिल हो सकते है। फिलहाल विधायक की ओर से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। अब आगे देखने वाली बात यह होगी कि विधायक किसी पार्टी का दामन थामते है या फिर निर्दलीय चुनाव लडेंगे।