मुख्यमंत्री की सदस्यता रद्द: चुनाव आयोग ने रद्द की CM की विधानसभा की सदस्यता... राज्यपाल को भेजी रिपोर्ट…..
Assembly Membership of Chief Minister cancelled, Election Commission Sent report to Governor डेस्क. चुनाव आयोग ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी है. अब सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा. हालांकि वे फिर से चुनाव लड़ सकते हैं. चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगाई गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है. निर्वाचन आयोग ने रिपोर्ट राज्यपाल रमेश बैस को भेजी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द की गई. केन्द्रीय चुनाव आयोग ने राज्यपाल को पत्र भेज दिया है.




Assembly Membership of Chief Minister cancelled, Election Commission Sent report to Governor
डेस्क. चुनाव आयोग ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी है. अब सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा. हालांकि वे फिर से चुनाव लड़ सकते हैं. चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगाई गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है. निर्वाचन आयोग ने रिपोर्ट राज्यपाल रमेश बैस को भेजी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द की गई. केन्द्रीय चुनाव आयोग ने राज्यपाल को पत्र भेज दिया है.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में अपने पक्ष में पत्थर की खदान के पट्टे के लिए मंजूरी हासिल की थी. खनन विभाग के दस्तावेजों को लेकर रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाए हैं कि यह रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट की धाराओं का उल्लंघन है. राज्यपाल रमेश बैस दोपहर 12 बजे दिल्ली से निकलेंगे और करीब दो बजे राँची पहुँचेंगे. क़रीब तीन बजे तक राजपत्र में प्रकाशित हो जाएगा. पूर्व CM रघुवर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत सोरेन पर पद का दुरुपयोग का आरोप लगाया था.