9 मजदूरों की मौत: भीषण सड़क हादसा... जीप और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर... नौ लोगों की मौके पर ही मौत... 13 घायल....

road accident, jeep and truck collided, 9 workers died on the spot, 13 injured कर्नाटक. जीप की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हैं. दिल दहला देने वाला हादसा कर्नाटक के तुमकुरु जिले में नेशनल हाईवे पर सीरा के निकट हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के आश्रित को दो दो लाख रुपये की सहायता घोषित की है. इसी तरह घायलों को 50-50 हजार की सहायता दी जाएगी. 

9 मजदूरों की मौत: भीषण सड़क हादसा... जीप और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर... नौ लोगों की मौके पर ही मौत... 13 घायल....
9 मजदूरों की मौत: भीषण सड़क हादसा... जीप और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर... नौ लोगों की मौके पर ही मौत... 13 घायल....

road accident, jeep and truck collided, 9 workers died on the spot, 13 injured

 

कर्नाटक. जीप की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हैं. दिल दहला देने वाला हादसा कर्नाटक के तुमकुरु जिले में नेशनल हाईवे पर सीरा के निकट हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के आश्रित को दो दो लाख रुपये की सहायता घोषित की है. इसी तरह घायलों को 50-50 हजार की सहायता दी जाएगी. 

 

दुर्घटना के शिकार हुए सभी जीप सवार दैनिक वेतनभोगी मजदूर थे. ये बेंगलुरु की ओर जा रहे थे. मृतकों में तीन बच्चे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व राहतकर्मी मौके पर पहुंचे और हताहतों को अस्पताल भेजा. बताया गया कि जीप में 24 लोग सवार थे. इनमें से कई बच्चे थे. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने इस दुर्घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है.