CG- छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस की बार में पिटाई VIDEO: बार में डांस के दौरान झगड़ा... एक्ट्रेस का नाखून से नोचा गाल... पीटा भी... जान से मारने की भी धमकी... FIR दर्ज... देखें पूरा वीडियो.....

Chhattisgarhi Actress Assaulted in Bar Video, fight on dance floor, FIR registered बिलासपुर. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. अमिगोस बार में बवाल हो गया. अमिगोस बार में छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस के साथ मारपीट कर दी गई. मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है. पार्टी में किसी की जूती से उनका पैर लगा. तब उन्होंने युवती को ऐसा करने के लिए मना किया. इतने में गाली देते हुए युवती ने नाखून से उनका चेहरा नोंच दिया. नौबत मारपीट और जान से मारने की धमकी देने तक पहुंच गई. तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

CG- छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस की बार में पिटाई VIDEO: बार में डांस के दौरान झगड़ा... एक्ट्रेस का नाखून से नोचा गाल... पीटा भी... जान से मारने की भी धमकी... FIR दर्ज... देखें पूरा वीडियो.....
CG- छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस की बार में पिटाई VIDEO: बार में डांस के दौरान झगड़ा... एक्ट्रेस का नाखून से नोचा गाल... पीटा भी... जान से मारने की भी धमकी... FIR दर्ज... देखें पूरा वीडियो.....

Chhattisgarhi Actress Assaulted in Bar Video, fight on dance floor, FIR registered

 

बिलासपुर. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. अमिगोस बार में बवाल हो गया. अमिगोस बार में छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस के साथ मारपीट कर दी गई. मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है. पार्टी में किसी की जूती से उनका पैर लगा. तब उन्होंने युवती को ऐसा करने के लिए मना किया. इतने में गाली देते हुए युवती ने नाखून से उनका चेहरा नोंच दिया. नौबत मारपीट और जान से मारने की धमकी देने तक पहुंच गई. तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

देखे विडियो...

 

 

भिलाई के न्यू कुर्सीपार में रहने वाली सान्या कम्बोज (26) छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस हैं. बीते 18 सितंबर से वे बिलासपुर में हैं. सान्या 18 सितंबर की रात अपने दोस्त हुरेन खान के साथ पार्टी करने के लिए लिंक रोड स्थित अमिगोस बार गई थीं. यहां डांस फ्लोर पर सान्या अपने दोस्त के साथ डांस कर रहीं थीं. तभी उनके पैर को किसी ने जूती से दबा दिया. पलट कर देखने पर पीछे लड़की खड़ी थी. 

 

सान्या ने उसे मना किया, तब लड़की ने गाली देना शुरू कर दिया. देखते ही देखते उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया और लड़की उनके साथ मारपीट करने पर उतर आई. इस दौरान लड़की ने अपने नाखून से एक्ट्रेस सान्या के चेहरे को नोंच दिया, जिससे खून निकलने लगा. इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देने लगी. लड़की ने सान्या के साथ गाली गलौच करते हुए चेहरे पर अपने नाखून से वार दिया. जिससे उसके चेहरे पर चोट लगी.