भरोसे के बजट से छत्तीसगढ़ पकड़ेगा विकास की तेज रफ़्तार...सभी वर्गों को खुश करने वाला बजट - क्षितिज चंद्राकर....
Chhattisgarh will catch the fast pace of development with a budget of trust.




भिलाई। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने अपने बजट में सभी वर्गों का ख्याल कर छत्तीसगढ़ के विकास को द्रुत गति प्रदान करने का काम किया है। प्रदेश के शिक्षित युवाओं को अब वादे के अनुरूप हर महीना 25 सौ रुपया बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। आंगनबाड़ी की महिलाओं, स्कूल सफाई कर्मचारी, होमगार्ड, रसोईया, मितानिन सबका मानदेय बढ़ाकर मुख्यमंत्री जी ने विकसित छत्तीसगढ़ की नई इबारत लिखी है।
स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा पर भी मुखिया जी ने महती घोषणाएं की है, जो शिक्षा के नए आयाम गढ़ेगा। रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो रेल चलाने के फैसले ने परिवहन सुविधा को उच्च स्तर पर ले जाने का काम किया है।
इस प्रकार से आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने समाज के सभी वर्गों को लेकर चलने का काम किया है। एक भरोसे का बजट छत्तीसगढ़ वासियों के लिये पेश किया है।