CG- बारिश अलर्ट: इन स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना.... बंगाल की खाड़ी से उठी ठंडी हवाओं का अंधड़.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

Chhattisgarh Weather Alert Chance rain thundershower cold winds Bengal

CG- बारिश अलर्ट: इन स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना.... बंगाल की खाड़ी से उठी ठंडी हवाओं का अंधड़.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....
CG- बारिश अलर्ट: इन स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना.... बंगाल की खाड़ी से उठी ठंडी हवाओं का अंधड़.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

Chhattisgarh Weather Alert

 

रायपुर। प्रदेश के उत्तर में उत्तरी और दक्षिण में दक्षिणी हवा का आगमन लगातार छत्तीसगढ़ में बना हुआ है। कल दिनांक 10 अप्रैल 2022 को छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। उत्तर छग में अधिकतम तापमान वृद्धि होने की सम्भावना है। परन्तु कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की सम्भावना है। राजधानी, दुर्ग समेत कुछ जिलों में बरसात हो सकती है।(Chhattisgarh Weather Alert)

 

 

उत्तर छग में एक दो पैकेट में ग्रीष्म लहर जैसे स्थिति बनने की शुरूआत होने की सम्भावना है। शनिवार-रविवार को राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में भी बरसात की संभावना बन रही है। रायपुर और आसपास के जिलों में तेज ठंडी हवा का अंधड़ उठा। रात भर ठंडी हवा जारी रही। आसमान में घने बादल भी छा गए। इस बीच बस्तर के कुछ स्थानों पर मध्यम से हल्के स्तर की बरसात भी हुई। दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में भी हल्की बरसात हुई है। (Chhattisgarh Weather Alert)

 

मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि मौसम में दक्षिणी हवाओं का असर अगले दो दिनों तक रहेगा। यानी 11 अप्रैल से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। गर्मी के दिनों में एक सामान्य स्थिति बनती है कि समुद्र तल पर उच्च दाब का क्षेत्र बनता है और मैदानी इलाकों में निम्न दाब का। हवा का स्वभाव है कि वह उच्च दाब से निम्न दाब की ओर बहती है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी हवा तेजी से आ रही है। यह हवा ठंडी है और इसमें नमी की मात्रा भी है। दूसरी ओर उत्तर की ओर से सूखी और गर्म हवाओं का आना जारी है। (Chhattisgarh Weather Alert)