CG- बस्ती में भीषण आग VIDEO: 100 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक... 10 से ज्यादा सिलेंडर भी हुए ब्लास्ट.... अचानक भड़की आग तो दूर तक दिखीं लपटें.... बस्ती वासी घर छोड़कर भागे.... देखें VIDEO.....
Chhattisgarh Massive fire township VIDEO 100 huts burnt 10 cylinders exploded




Chhattisgarh Massive fire
Durg News: छावनी थाना क्षेत्र में एक बस्ती में भीषण आग (fierce fire) लग गई है। आग लगने से यहां रहने वालों लोगों को भारी नुकसान हुआ है। आग इतनी जबरदस्त थी कि 100 से ज्यादा कच्चे मकान जल (More than 100 houses burnt) गए हैं। वहीं 10 से ज्यादा सिलेंडर ब्लास्ट (10 cylinder blast) भी हुए हैं। बताया गया है कि इस इलाके में ज्यादा तर कच्चे मकान ही हैं। जिसे लोग अस्थाई तौर पर बनाकर रहते हैं। मकानों को टीनें, या पन्नी ढककर बनाया गया है। सूर्या नगर बस्ती में दोपहर के वक्त सभी अपने-अपने काम में व्यस्त थे। (bhilai news )(Chhattisgarh Massive fire) (bhiali Massive fire township)
इसी दौरान दोपहर एक घर में आग लगी। फिर वह बढ़ती चले गई। जिसके बाद करीब धीरे-धीरे 100 से ज्यादा घरों आग ने चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास भी किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। धीरे-धीरे आग ने आधी बस्ती को घेर लिया। इस दौरान 10 से ज्यादा सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए हैं।(bhilai news )(Chhattisgarh Massive fire)(bhiali Massive fire township)
आस-पास के लोगों ने कहा कि अचानक सबकुछ हुआ है। घटना के बाद दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया है। खबर लगते ही 5 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। जो आग बुझाने प्रयास कर रही हैं। लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पा सका है। (bhilai news )(Chhattisgarh Massive fire) (bhiali Massive fire township)