CG- ट्रांसफर बैन ओपन BIG NEWS: इस तारीख से शुरू हो सकती है प्रक्रिया... मंत्रिमंडलीय उप समिति ट्रांसफर बैन हटाने सहमत....

Chhattisgarh Transfer Ban Open, Cabinet sub-committee agrees to lift ban, Process can start from this date Raipur News: कैबिनेट ने ट्रांसफर बैन हटाने मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित कर दी. इस साल बैन हटाने सरकार तैयार हो गई. ट्रांसफर पर से बैन हटाने पर विचार करने बनाई गई मंत्रिमंडलीय उप समिति बैन हटाने सहमत हो गई है. 1 अगस्त से एक महीने के लिए बैन खोलने सिफारिश करने की तैयारी है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता वाली समिति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रिपोर्ट सौंपेगी. (Chhattisgarh Transfer Ban Open, Cabinet sub-committee agrees to lift ban, Process can start from this date, Raipur News)

CG- ट्रांसफर बैन ओपन BIG NEWS: इस तारीख से शुरू हो सकती है प्रक्रिया... मंत्रिमंडलीय उप समिति ट्रांसफर बैन हटाने सहमत....
CG- ट्रांसफर बैन ओपन BIG NEWS: इस तारीख से शुरू हो सकती है प्रक्रिया... मंत्रिमंडलीय उप समिति ट्रांसफर बैन हटाने सहमत....

Chhattisgarh Transfer Ban Open, Cabinet sub-committee agrees to lift ban, Process can start from this date

 

Raipur News: कैबिनेट ने ट्रांसफर बैन हटाने मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित कर दी. इस साल बैन हटाने सरकार तैयार हो गई. ट्रांसफर पर से बैन हटाने पर विचार करने बनाई गई मंत्रिमंडलीय उप समिति बैन हटाने सहमत हो गई है. 1 अगस्त से एक महीने के लिए बैन खोलने सिफारिश करने की तैयारी है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता वाली समिति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रिपोर्ट सौंपेगी. (Chhattisgarh Transfer Ban Open, Cabinet sub-committee agrees to lift ban, Process can start from this date, Raipur News)

 

 

मुख्यमंत्री ने फैसला लेने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति को अधिकृत कर दिया है. अब मुख्यमंत्री से सिफारिश अनुमोदित होगी. उसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग बैन हटाने का आदेश जारी कर देगा. संकेत है एक अगस्त की तारीख सुविधाजनक है. एक से 15 अगस्त तक आवेदन लिए जायेंगे. उसके बाद मंत्रियों की अनुशंसा से ट्रांसफर होंगे. (Chhattisgarh Transfer Ban Open, Cabinet sub-committee agrees to lift ban, Process can start from this date, Raipur News)