मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला पुरुष महासंघ को नवनीत का मिला समर्थन...




मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला पुरुष महासंघ को नवनीत का मिला समर्थन
जिंदगी को आसान और समाज को सेहतमंद बनाने वाले दीदी,महिलाओं मांग पूरी हो - नवनीत
जगदलपुर। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी ,महिला /पुरुष महासंघ को वेस्टर्न अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेश जे का समर्थन मिला ।मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद आज स्वच्छता दीदियों के बीच में पहुंचे और वहाँ पहुँचकर अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।
नवनीत चांद ने दीदी लोगों का समर्थन करते हुए कहा कि जमीन से जुड़कर जीवन के लिए काम करने वाले आप सभी स्त्रीशक्ति के साथ मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस मज़बूती से खड़ा है उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही और ग्राउंड लेवल पर प्रजातंत्र को नकारा जा रहा ...
इसके लिए दुर्बल और कमजोर विपक्ष बराबर की भागीदारी निभा रही है । भले अब चुनाव को लेकर इन पार्टियों के नेता जनता तक पहुंचकर नौटंकी करने लगे हो सरकार को चाहिए कि जिंदगी को आसान और समाज को सेहतमंद बनाने वाले दीदी,महिलाओं के स सम्मान पूरी मानी जाए।