आगामी चुनाव के मद्देनजर अनुविभागीय अधिकारी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण .. आवश्यक कमियों को जल्द किया जाएगा पूरा - सागर सिंह

संदीप दुबे✍️✍️✍️

आगामी चुनाव के मद्देनजर अनुविभागीय अधिकारी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण .. आवश्यक कमियों को जल्द किया जाएगा पूरा  -  सागर सिंह
आगामी चुनाव के मद्देनजर अनुविभागीय अधिकारी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण .. आवश्यक कमियों को जल्द किया जाएगा पूरा - सागर सिंह

Nayabharat

संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान -  अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह ने आगामी चुनाव के मद्देनजर बुधवार को विधानसभा भटगांव के ओडगी,बिहारपुर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
भटगांव विधानसभा के मतदान केंद्र कैलाशनगर क्रमांक 34,पाल केवरा क्रमांक 31,छतरंग क्रमांक 32,घुइडीह क्रमांक 33,बनगवां क्रमांक 45 का निरीक्षण भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह ने किया।जहां उन्होंने निरीक्षण में पाया गया कि सामग्री वितरण केंद्र सूरजपुर से उक्त केंद 110 किमी दूर स्थित है। वहीं बलमुआ घाट में पुलिया निर्माण होने से 5 मतदान केंद्रों पर अब आसानी से पहुंचा जा सकता है। पुलिया निर्माण नही होने से पहले ये मतदान केंद्र  
पहुँच विहीन थे।सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक व अनिवार्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए कमियों को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित भी किया।