CG-पति पत्नी की मिली लाश: किराए के घर मे फंदे से लटका मिला शव...लाश देख मकान मालिक के उड़े होश…कुछ महीने पहले दोनों ने की थी लव मैरिज…जांच में जुटी पुलिस…

Chhattisgarh sucide news Husband wife's body found: dead body found hanging in a rented house राजधानी से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जहां दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर कमरे को सील कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

CG-पति पत्नी की मिली लाश: किराए के घर मे फंदे से लटका मिला शव...लाश देख मकान मालिक के उड़े होश…कुछ महीने पहले दोनों ने की थी लव मैरिज…जांच में जुटी पुलिस…
CG-पति पत्नी की मिली लाश: किराए के घर मे फंदे से लटका मिला शव...लाश देख मकान मालिक के उड़े होश…कुछ महीने पहले दोनों ने की थी लव मैरिज…जांच में जुटी पुलिस…

Chhattisgarh sucide news Husband wife's body found: dead body found hanging in a rented house

रायपुर. राजधानी से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जहां दंपत्ति ने  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर कमरे को सील कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक जोगेश बघेल अमलीडीह और मृतिका नीरा नायक गुढ़ियारी की रहने वाली थी। दोनों ने पांच से छह महीने पहले ही लव मैरिज शादी की थी और तब से ही एक साथ सिविल लाइन के तरुण नगर में किराए के मकान में रहते थे। युवक किसी संस्थान में प्राइवेट नौकरी करता था। बीती रात (सोमवार) 12 बजे दोनों का शव फंदे से लटका हुआ देखा गया था, जिसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई।(Chhattisgarh sucide news Husband wife's body found)

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रात अधिक होने की वजह से कमरे को सील किया गया। आज सुबह दोनों मृतकों का पंचनामा कर फोरेंसिक की टीम और पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल दोनों ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया होगा इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(Chhattisgarh sucide news Husband wife's body found)