मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पताईडीह में युवा सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल यादव के संरक्षण में आज से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आगाज बिलासपुर संसद व मस्तूरी विधायक होंगे शामिल पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पताईडीह में युवा सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल यादव के संरक्षण में आज से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आगाज बिलासपुर संसद व मस्तूरी विधायक होंगे शामिल पढ़े पूरी खबर

पताईडीह के युवा सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल यादव के संरक्षण में पताईडीह ट्राफी टेनिस बॉल क्रिकेट  प्रतियोगिता 2021का आयोजन आज दिन शुक्रवार से प्रारम्भ होने जा रहा है गांव के युवा नेता सरपंच पति बाबूलाल यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 15000/सरपंच रानी बाबूलाल यादव के द्वारा दिया जायगा द्वितीय पुरुस्कार 8000/आयोजन समिति के द्वारा दिया जायगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.कृष्णमूर्ति बाँधी
(विधायक) मस्तुरी होंगे वही विशिष्ट अतिथि बिलासपुर सांसद उपस्थित रहेंगे श्रीमती किरण संतोष यादव (जिला पंचायत सदस्य)
राजेश रजक (उप-सरपंच ग्राम पंचायत-पताईडीह) श्री सतीश टण्डन (सचिव, ग्राम-पंचायत पताईडीह) श्रीमती रानी बाबूलाल यादव
श्री चन्दराम वर्मन (पूर्व-सरपंच ग्राम पंचायत-पताईडीह) श्री संतराम पटेल (पूर्व-सरपंच ग्राम पंचायत-पताईडीह)
श्री हेतराम टाण्डे (सरपंच ग्राम पंचायत-कोकड़ी)
 श्री धर्मेन्द्र टण्डन (सरपंच ग्राम पंचायत-रहटाटोर)
 श्री पूरन सिंह कैवर्त्य (सरपंच ग्राम पंचायत-जैतपुरी)आदि उपस्थित रहेंगे  इस टूर्नामेंट में व्यक्तिगत पुरस्कारों का व्यवस्था भी किया गया है जैसे कि बेस्ट कीपर बेस्ट बॉलर बेस्ट बैट्समैन बेस्ट कैप्टन फिल्डर आदि