CG Vyapam: व्यापम की पहल, अब अलग-अलग प्रवेश व भर्ती परीक्षाओं के लिए बार-बार नहीं भरना होगा व्यक्तिगत विवरण, प्रोफाइल पंजीकरण सुविधा शुरू, ऐसे करें पंजीकरण......
CG Vyapam News, Profile registration facility started




CG Vyapam News, Profile registration facility started
रायपुर। व्यापम द्वारा आयोजित प्रवेश एवं भर्ती परीक्षाओं हेतु प्रोफाइल पंजीकरण के सम्बंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने सूचना जारी की है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा निकट भविष्य में विभिन्न प्रवेश एवं मर्ती परीक्षाएँ आयोजित की जायेगी। यह देखा गया है कि आमतौर पर एक ही आवेदक कई परीक्षाओं हेतु आवेदन करते हैं। प्रत्येक आवेदन में उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी बार-बार मरनी होती है।
अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से व्यापम ने आवेदकों के प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था अपने पोर्टल पर की है एक बार व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के बाद परीक्षा विशेष के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को बार बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी। यह जानकारी उनके प्रोफाइल पंजीयन से स्वमेव आ जायेंगी। इससे त्रुटि की संभावना कम होगी। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अब व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के
आवेदन पत्र भरने के पूर्व व्यापम के पोर्टल पर प्रोफाइल पंजीकरण करना अनिवार्य है। प्रोफाइल पंजीकरण सिर्फ एक बार करना होगा तथा उसी प्रोफाइल पर लॉगिन कर अभ्यर्थी व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं का आवेदन कर सकेगा। पंजीकरण हेतु व्यापम के पोर्टल का यू. आर. एल https://vyapamonline.cgstate.gov.in/online/ है।
अभ्यर्थियों को यह विशेष हिदायत दी जाती है कि प्रोफाइल बनाते समय पूर्ण सावधानी बरतें। क्योंकि प्रोफाइल का एक बार उपयोग करने के पश्चात् इसमें सुधार सिर्फ व्यापम में उपस्थित होने के बाद ही किया जा सकेगा, जिसके लिए शुल्क भी देय होगा।