CG हड़ताल BREAKING: CM भूपेश ने इन कर्मचारियों की मांग मानी... लिया ये बड़ा फैसला... संघ ने कामबंद हड़ताल लिया वापस... इन्हें मिलेगा फायदा.....
Chhattisgarh Strike News, CM Bhupesh accepted the demand of these employees, took this big decision, union took back the work-off strike रायपुर 26 अगस्त 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बीते 20 अगस्त को उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारी कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री द्वारा मासिक मानदेय में 300 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी पर सहमति के बाद अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारी कल्याण संघ ने अपना अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल को आज वापस ले लिया है, और काम पर लौट गए हैं। हड़ताल वापस लेने संबंधी सहमति व सूचना पत्र संघ की ओर से आज सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा गया है।




Chhattisgarh Strike News, CM Bhupesh accepted the demand of these employees, took this big decision, union took back the work-off strike
रायपुर 26 अगस्त 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बीते 20 अगस्त को उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारी कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री द्वारा मासिक मानदेय में 300 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी पर सहमति के बाद अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मचारी कल्याण संघ ने अपना अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल को आज वापस ले लिया है, और काम पर लौट गए हैं। हड़ताल वापस लेने संबंधी सहमति व सूचना पत्र संघ की ओर से आज सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा गया है।
गौरतलब है कि संघ ने मुख्यमंत्री के समक्ष दो बिंदुओं पर समस्या रखते हुए निदान की माँग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता से विचार करते हुए राज्य के स्कूलों में कार्यरत अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मियों के मासिक मानदेय में विशेष अनुदान के तहत 300 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की स्वीकृति प्रदान की थी। इस मौके पर अंशकालीन स्कूल सफ़ाई कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल के अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. एस. भारतीदासन, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय जे.पी. रथ, सहायक संचालक एम. रघुवंशी मौजूद थे।