3 विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर




कवर्धा, 19 अगस्त 2021। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत दी है। इसके तहत रेंगाखार तहसील के ग्राम तितरी निवासी जानू सिंह की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त संतोषी, ग्राम तरमा निवासी मोहन की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त सोहन (मृतक के भाई) और ग्राम बहेराखार निवासी रामकुमार की बांध के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त कुमारी बाई (मृतक की पत्नी) को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई है।