CG- युवती से गैंगरेप : फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का दिया लालच, फिर जो हुआ, सामूहिक बलात्कार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार....

Gang rape of girl, Lure given to get work in film industry, 2 absconding accused arrested

CG- युवती से गैंगरेप : फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का दिया लालच, फिर जो हुआ, सामूहिक बलात्कार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार....
CG- युवती से गैंगरेप : फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का दिया लालच, फिर जो हुआ, सामूहिक बलात्कार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime News 

 

Bilaspur: युवती से सामूहिक बलात्कार करने वाले दो फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने के नाम पर झांसा दिए थे। बिलासपुर जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र का मामला है। पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मुख्य आरोपी रामायण साहू उम्र 42 साल साकिन वेद परसदा थाना मस्तूरी ने अपने तीन साथी रामायण भोई उर्फ राजू निवासी बस स्टैण्ड नहर पारा मस्तूरी, बबलू निवासी जयराम नगर एवं मेलू निवासी बस स्टेण्ड मस्तूरी के द्वारा प्रार्थिया को फिल्म इण्डस्ट्री में काम दिलाने के नाम पर आरोपी रामायण साहू ने प्रार्थिया एवं उसकी सहेली को अपने घर ले गया और रात्रि में आरोपी तथा उसके साथी रामायण भोई उर्फ राजू दोनों पीड़िता के कमरे में पानी मांगने की बहाना से घुसे।

पीड़िता और उसकी सहेली एक कमरे में सो रहे थे, जहां से पीड़िता की सहेली को आरोपी रामायण भोई हाथ खींचकर बाहर ले गया और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। तब रामायण साहू ने पीडिता को मैं तुमको पसंद करता हूं कहकर जबरन उसके साथ बलात्कार किया। पीडिता घटना दिनांक 01.04.2022 को ही थाना रिपोर्ट करने आ रही थी। तब आरोपी रामायण साहू के अन्य साथी मेलू एवं बबलू दोनों ने पीडिता को रिपोर्ट दर्ज कराने से मना किये थे। तुम लोगों का शादी करा देंगे कहकर गुमराह करते रहे।

इस दौरान पीडिता 03 माह की गर्भवती हो गई। पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी रामायण साहू ने दिनाक 23.11.2022 को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने पर प्रकरण में गिर० किया गया था। बबलू उर्फ शिवकुमार बंदे पिता महेत्तर बंदे उम्र 36 साल साकिन भिलाई धनुहारपारा थाना मस्तूरी एव मेलू उर्फ मेलाराम सारथी पिता स्व० नारायण प्रसाद उम्र 53 साल साकिन बसन स्टेण्ड के पास वार्ड क० 4 गस्तूरी थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ०ग० का पता तलाश किया जा रहा था। पतासाजी कर उनके सकुनत में दबिश देकर पकडा गया है। जिनको घटना के सबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी

01. बबलू उर्फ शिवकुमार बंदे पिता महेत्तर बंदे उम्र 36 साल साकिन भिलाई धनुहारपारा थाना मस्तुरी बिलासपुर 

02. मेलू उर्फ मेलाराम सारथी पिता स्व. नारायण प्रसाद उम्र 53 साल साकिन मस्तुरी बस स्टैण्ड के पास थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर