CG - मोटर सायकल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार...




मोटर सायकल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपी द्वारा चोरी गई 02 मोटर सायकल बरामद किया गया।
थाना नगरनार क्षेत्र की घटना।
गिरफ्तार आरोपी का नाम -
राहुल कश्यप पिता झुमुकलाल कश्यप जाति भतरा उम्र 22 साल निवासी साई कॉलोनी अटल आवास मकान नंबर 09 धरमपुरा जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर
जप्त सामान 01. एक मोटर सायकल हीरो होण्डा एच एफ डिलक्स कमांक CG-17-KS-4533 कीमती 50000 रूपया
02. लाल काला रंग का बिना नंबर मोटर सायकल कीमती 50000/रूपया
जगदलपुर : मामले में दिनांक 30.07.2024 को प्रार्थी उमापति नाग पिता उदयनाथ नाग जाति सावरा निवासी करनपुर कोलियापारा थाना नगरनार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज किया गया कि अपने दादा जी के मोटर सायकल हीरो होण्डा एच एफ डिलक्स कमांक CG-17-KS-4533 में माड़पाल आकर मोटर सायकल को स्वामी आत्मानंद स्कुल के सामने खड़ाकर हैण्डल लॉक करके काम में व्यस्त हो गया कि वापस आकर देखा रखे स्थान पर मोटर सायकल नहीं था आसपास पता तलाश किये नहीं मिला कि रिपोर्ट पर थाना नगरनार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में अज्ञात चोर की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोशले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जो पतासाजी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति रेल्वे कासिंग धनपुंजी के पास दो मोटर सायकल रखकर बिक्री करने की फिराक में है कि सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संदेही को पकड़े नाम पता पुछने पर राहुल कश्यप पिता शुमुकलाल कश्यप निवासी साई कॉलोनी अटल आवास मकान नंबर 09 धरमपुरा जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर का रहने वाला बताये हिरासत में लेकर दो नग मोटर सायकल सहित थाना लाकर पुछताछ किया जिसके द्वारा प्रार्थी के मोटर सायकल हीरो होण्डा एच एफ डिलक्स कमांक CG-17-KS-4533 को माड़पाल से चोरी करना कबुल करने पर आरोपी के कब्जे से उक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया।
आरोपी द्वारा पुछताछ दौरान एक अन्य लाल काला रंग का बिना नंबर मोटर सायकल को धरमपुरा जगदलपुर से चोरी करना बताने पर आरोपी के कब्जे से उक्त मोटर सायकल को जप्त कर पृथक से इस्तगासा कमांक 02/2024 धारा 35 (1) (E) BNSS/303(2) BNS कायम किया गया है।विवेचना के द्वारा आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं खिलाफ में पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से आरोपी राहुल कश्यप पिता झुमुकलाल कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया जाता है।
महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-
निरीक्षक _टामेश्वर चौहान उपनिरीक्षक_ सतीस यदुराज,
सउनि _दिनेश ठाकुर
प्रआर _अहिलेश नाग, रमेश पासवान, पवन श्रीवास्तव , श्याम चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा हैं।