CG- सचिव निलंबित: यहां बड़ी लापरवाही, जिला पंचायत CEO ने की कार्यवाही, निलंबन आदेश जारी.....

पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है।

CG- सचिव निलंबित: यहां बड़ी लापरवाही, जिला पंचायत CEO ने की कार्यवाही, निलंबन आदेश जारी.....
CG- सचिव निलंबित: यहां बड़ी लापरवाही, जिला पंचायत CEO ने की कार्यवाही, निलंबन आदेश जारी.....

Chhattisgarh News, secretary suspended, District Panchayat CEO took action, Order issued 

अम्बिकापुर। गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने तथा गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद का रूपांतरण बहुत कम होने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत डिगमा के पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि गोधन न्याय योजना के तहत डिगमा गोठान में 475 क्विंटल गोबर खरीदी की गई एवं 10 क्विंटल वर्मी खाद का निर्माण किया गया. गोबर ख़रीदी के विरुद्ध खाद का रूपांतरण मात्र 2 प्रतिशत है. पंचायत सचिव शकील अहमद को गोबर खरीद व वर्मी खाद निर्माण में प्रगति लाने नोटिस जारी किया गया था. 

पंचायत सचिव द्वारा नोटिस मिलने के बावजूद गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में रुचि नही ली जा रही थी. शासन की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में रुचि नहीं लेने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उक्त पंचायत सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत अम्बिकापुर निया किया गया है तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.