CG- स्कूल BREAKING: कल से स्कूल खुलेंगे या नहीं?... जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी की ये सूचना....
कलेक्टर सौरभ कुमार ने शीतलहर व कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक के बच्चों के लिए 5 से 7 जनवरी तक तीन दिनों के लिए अवकाश घोषित किया था। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है की समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 9 जनवरी 2023 सोमवार से समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं की समस्त कक्षाओं (नर्सरी से बारहवीं तक)का नियमित संचालन पूर्ववत निर्धारित समय में किया जाएगा।




Chhattisgarh School News, Will schools open from tomorrow or not?, District Education Officer issued this information
बिलासपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार ने शीतलहर व कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक के बच्चों के लिए 5 से 7 जनवरी तक तीन दिनों के लिए अवकाश घोषित किया था। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है की समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 9 जनवरी 2023 सोमवार से समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं की समस्त कक्षाओं (नर्सरी से बारहवीं तक)का नियमित संचालन पूर्ववत निर्धारित समय में किया जाएगा।
बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने सूचना जारी की है। साथ ही अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए जारी समय सारणी के अनुसार नियमित परीक्षाओं का आयोजन भी किया जाएगा। अवकाश केवल छात्र- छात्राओं के लिए था। शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी निर्धारित समय में विद्यालय में उपस्थित रहकर दायित्व निर्वहन करने कहा गया था।
बिलासपुर जिले में बढ़ते हुए ठंड एवं शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर महोदय बिलासपुर के निर्देशानुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय - नर्सरी, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक (कक्षा नर्सरी से आठवीं तक ) में अध्ययनरत छात्र छात्राओं हेतु दिनांक 5 जनवरी 2023 से 7 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता था।