CG वेतन-भत्ता बढ़ा BIG NEWS: मंत्री-विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ा... सदन में लगी मुहर... विधायकों को अब मिलेंगे 1.60 लाख... जानें अब किन्हें कितना मिलेगा वेतन-भत्ता.....
Chhattisgarh Salary allowance of Minister-MLAs increased Raipur: वेतन-भत्ता संशोधन विधेयक छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किया. छत्तीसगढ़ में विधायक-मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ गया है. मुख्यमंत्री को 50 हजार वेतन के अलावा 80 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, 2500 डेली एलाउंस मिलेगा. मतलब मुख्यमंत्री को कुल 2 लाख 5 हजार वेतन व भत्तों के रूप में मिलेंगे. मंत्रियो को 45 हजार वेतन के अलावा 70 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता व प्रतिदिन 2500 के हिसाब से अलाउंस मिलेगा. CG salary increased Wage hike bill passed in Chhattisgarh Legislative Assembly, MLAs' salary and allowances increased




Chhattisgarh Salary allowance of Minister-MLAs increased
Raipur: वेतन-भत्ता संशोधन विधेयक छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किया गया. छत्तीसगढ़ में विधायक-मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ गया है. मुख्यमंत्री को 50 हजार वेतन के अलावा 80 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, 2500 डेली एलाउंस मिलेगा. मतलब मुख्यमंत्री को कुल 2 लाख 5 हजार वेतन व भत्तों के रूप में मिलेंगे. मंत्रियो को 45 हजार वेतन के अलावा 70 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता व प्रतिदिन 2500 के हिसाब से अलाउंस मिलेगा. (Chhattisgarh Salary allowance of Minister-MLAs increased)
मंत्री को वेतन व भत्तों के रूप में 1 लाख 90 हजार प्रतिमाह मिलेंगे. विधानसभा अध्यक्ष को 32 हजार वेतन 73 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता व 3 हजार डेली एलाउंस मिलेगा. इस तरह उन्हें 1 लाख 95 हजार प्रतिदिन मिलेगा. उपाध्यक्ष को 28 हजार वेतन 68 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता व 2800 प्रतिदिन का भत्ता मिलेगा. कुल मिला कर उपाध्यक्ष को 1 लाख 80 हजार रुपये मिलेंगे. नेता प्रतिपक्ष का वेतन 30 हजार प्रतिमाह, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70 हजार प्रतिमाह व दैनिक भत्ता 3 हजार प्रतिमाह कुल मिला कर 1 लाख 90 हजार मिलेंगे. (Chhattisgarh Salary allowance of Minister-MLAs increased)
विधायको को वेतन प्रतिमाह 20 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 55 हजार टेलीफोन भत्ता 10 हजार दैनिक भत्ता 2 हजार रुपये ,चिकित्सा भत्ता 15 हजार रुपये मिलेंगे. कुल मिला कर विधायको को 1 लाख 60 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. मंत्री 130000 से बढ़कर 190000, संसदीय सचिव :- 121000 से बढ़कर 175000, विधानसभा अध्यक्ष :- 132000 से बढ़कर 195000, विधानसभा उपाध्यक्ष :- 128000 से बढ़कर 180000, नेता प्रतिपक्ष :- 130000 से बढ़ कर 190000, विधायक :- 95000 से बढा 160000 तक हो जाएगा(Chhattisgarh Salary allowance of Minister-MLAs increased)
(CG salary increased Wage hike bill passed in Chhattisgarh Legislative Assembly, MLAs' salary and allowances increased)