CG- शिक्षक की दर्दनाक मौत BREAKING: स्कूल जाने निकले थे.... तभी सामने से आई तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर.... सड़क हादसे में व्याख्याता की मौके पर ही मौत.... ट्रक ड्राइवर फरार.....
Chhattisgarh road accident teacher died school bike truck collision lecturer




Chhattisgarh road accident, teacher died
Janjgir: बाराद्वार थाना क्षेत्र (Baradwar police station area) में सड़क हादसे (road accident) में स्कूल के लेक्चरर की मौत (school lecturer died) हो गई है। सामने से आ रही ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे।
पुलिस (police) ने शव (dead body) को पीएम (post mortem) के लिए भेजा है। परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई। सक्ती निवासी धर्मेंद्र त्रिपाठी(40) बाराद्वार इलाके के बॉयज स्कूल में लेक्चरर के रूप में पदस्थ थे। रोज की तरह वह स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। अभी सुबह 10 बजे के आस-पास वह बाराद्वार-सकेरेली मुख्य मार्ग पर पहुंच थे।
इसी वक्त सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक (high speed truck) ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे धर्मेंद्र सीधे बाइक (bike) से नीचे गिर गए और उनकी जाने चले गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार (truck driver absconded) हो गया है। वहीं आस-पास के लोगों ने पास जाकर देखा था, तब धर्मेंद्र की जान जा चुकी थी।
उसके शरीर (body) से काफी खून (blood) बह चुका था। जिसके बाद लोगों ने पुलिस (police) को इस बात की सूचना दी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब जाकर शव (dead body) की पहचान (identity) हो सकी।