CG- 3 लोगों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... पीछे से आई गाड़ी ने लिया चपेट में.... पिकअप ने मारी टक्कर.... मौके पर ही 3 लोगों की मौत.... ऊपर से गुजर गई गाड़ी.... शरीर के हो गए 2 टुकड़े.....
Chhattisgarh road accident news 3 people died pickup hit 2 pieces of body




Chhattisgarh road accident news, 3 people died, pickup hit, 2 pieces of body
कोरबा। दर्दनाक सड़क हादसे (painful road accident) की खबर है। सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत (3 died in road accident) हो गई। हादसा बांगो थाना क्षेत्र में हुआ है। बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई पिकअप गाड़ी ने इन्हें चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं पिकअप गाड़ी एक युवक के ऊपर से गुजर गई। इससे उससे शरीर के 2 टुकड़े हो गए। बंजारी निवासी रामनारायण यादव शाम को बाजार से सामान खरीदकर वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसका भांजा प्रमोद कुमार धनुहार और अमृत लाल रजक मिल गए। (Chhattisgarh road accident news, 3 people died, pickup hit, 2 pieces of body)
इन दोनों को भी रामनारायण ने अपनी बाइक में बैठा लिया। तीनों घर के लिए निकले थे। तीनों वापस बंजारी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मड़ई में पीछे से आई पिकअप गाड़ी ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे रामनारायण और अमृतलाल काफी तेज से जमीन पर गिरे। वहीं जब प्रमोद जमीन पर गिरा तो पिकअप ड्राइवर ने उसके ही ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इससे उससे शरीर के 2 टुकड़े हो गए। रामनारायण और अमृतलाल की जमीन में गिरने से ही मौत हो गई थी। (Chhattisgarh road accident news, 3 people died, pickup hit, 2 pieces of body)
इस प्रकार मौके पर ही तीनों की जान चली गई। घटना के बाद पिकअप ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला था। वहीं आस-पास के लोगों की मदद से रामनारायण और अमृतलाल को अस्पताल भी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों को भी इस बात की जानकारी दी गई थी। वहीं अगले दिन पिकअप ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया है और उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। (Chhattisgarh road accident news, 3 people died, pickup hit, 2 pieces of body)