CG- युवती की दर्दनाक मौत: मेला देखकर लौट रहे लोगों से भरा ट्रैक्टर पलटा... कई घायल... 20 से ज्यादा लोग थे सवार.....

Chhattisgarh Road Accident, girl died, Tractor full of people returning after seeing fair overturned, Dhamtari

CG- युवती की दर्दनाक मौत: मेला देखकर लौट रहे लोगों से भरा ट्रैक्टर पलटा... कई घायल... 20 से ज्यादा लोग थे सवार.....
CG- युवती की दर्दनाक मौत: मेला देखकर लौट रहे लोगों से भरा ट्रैक्टर पलटा... कई घायल... 20 से ज्यादा लोग थे सवार.....

Chhattisgarh Road Accident, girl died, Tractor full of people returning after seeing fair overturned

Dhamtari: सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमतरी में माघी पुन्नी मेला देख कर लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर पलट गई है. धमतरी के प्रसिद्ध रुद्री मेले को देखने के लिए भोएना गांव के 20 से ज्यादा लोग एक ट्रैक्टर पर सवार होकर गए हुए थे.

हादसा धमतरी के शकरपारा के पास हुआ. मेला देखकर लौटने के दौरान ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई. एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई. रुद्री मेला देखकर सभी ग्रामीण वापस लौट रहे थे.