CG Politics : बलौदाबाजार हिंसा मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जारी किया बड़ा बयान, भाजपा पर लगाए ये गंभीर आरोप.....
बलौदाबाजार में हुई हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस ने कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना को सरकार द्वारा पूर्व रचित करार देते हुए इसमें भाजपा के लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है।




रायपुर। बलौदाबाजार में हुई हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस ने कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना को सरकार द्वारा पूर्व रचित करार देते हुए इसमें भाजपा के लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में सीएम जनदर्शन पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सबसे पहले कानून व्यवस्था को सुधारना चाहिए। कानून व्यवस्था पर जनदर्शन लगाना चाहिए। अपराधी खुले आम हथियार लेकर घूम रहे हैं। वहीं जनदर्शन में बीजेपी विधायकों की शिकायत पर कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। खुलेआम लूट का खेल चल रहा है।
बिजली को लेकर कांग्रेस पार्टी करेगी बड़ा प्रदर्शन
वहीं सीएम जनदर्शन में आ रही शिकायतों पर दीपक बैज ने कहा कि जनदर्शन में जनता की समस्या कम विधायकों की लूट-खसोट की शिकायत ज्यादा आ रही हैं। सरकार पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। सिर्फ विधायक ही नहीं, सरकारी नुमाइंदों के भ्रष्टाचार की पूरे प्रदेश से शिकायतें आ रही हैं। वहीं बिजली समस्या पर कांग्रेस द्वारा बड़ा प्रदर्शन किए जाने की बात कहते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में साय सरकार आई है, तब से बिजली कटौती सांय-सांय हो रहा है। 20 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी सांय-सांय हुई। बिजली को लेकर कांग्रेस पार्टी बड़ा प्रदर्शन करेगी।
सरकार के नियंत्रण से सब कुछ बाहर
वहीं गौ तस्करी रोकने के लिए नए नियम बनाने वाले गृह मंत्री विजय शर्मा के बयान पर पीसीसी चीफ ने तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरीके से पंगु है। क्या गौ तस्करी पर अभी तक नियम नहीं बना था। सरकार के नियंत्रण से सब कुछ बाहर है। भाजपा का सरकार पूरी तरीके से असहाय हो चुकी है। वहीं बीजेपी के मतदाता अभिनंदन समारोह पर पीसीसी चीफ बैज ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह सम्मान मतदाता सम्मान नहीं है, बल्कि जनता के आक्रोश को भगाने का प्रयास कर रही है। बीजेपी अनेक वादे कर चुनाव जीतकर सरकार बनाई, लेकिन उन वादों को अभी तक पूरा नहीं किया है।