CG डबल मर्डर : दो युवको की निर्मम हत्या...दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी....दो गुटो की पुरानी रंजीश में दिया गया वारदात को अंजाम…जाँच में जुटी पुलिस….
Chhattisgarh Rajnandgao news double murder: brutal murder of two youths राजनांदगांव। राजनांदगांव में डबल मर्डर से सनसनी मच गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुये है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, नंदई चौक के पास आज सुबह साढ़े पांच बजे कुछ युवकों ने कन्हा सारथी और जितेंद्र साहू पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।




Chhattisgarh Rajnandgao news double murder: brutal murder of two youths
राजनांदगांव। राजनांदगांव में डबल मर्डर से सनसनी मच गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुये है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, नंदई चौक के पास आज सुबह साढ़े पांच बजे कुछ युवकों ने कन्हा सारथी और जितेंद्र साहू पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
बताया जा रहा हैं कि आज सुबह करीब 6 बजें के लगभग इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक कान्हा सारथी और जितेंद्र नामक युवक पर एक गुट ने नंदई चौक पर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। इस घटना में कान्हा और जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी।
उधर घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गये। राजनांदगांव एडिशनल एसपी ने बताया कि दोनों मृतक भी शातिर अपराधी थे। कान्हा पर हत्या और जितेंद्र पर हत्या के प्रयास का अपराध पुलिस में दर्ज था। 5 साल बाद जेल से छूटकर कान्हा बाहर आया था। पुलिस की माने तो कान्हा और जितेंद्र दोनों का क्षेत्र में अलग अलग गु्रप था।
ऐसे में पुलिस को अब इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि दोनों मृतकों के गुट के बीच आपस में भिड़त हुआ या फिर किसी तीसरे ग्रुप ने दोनों बदमाशों की हत्या कर दी हैं। ये अभी पुलिस के लिए जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस हत्या की इस वारदात पर अपराध दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।(Chhattisgarh Rajnandgao news double murder: brutal murder of two youths)