CG - बहू ने तेजाब पीकर दी जान: पति और सास-ससुर गिरफ्तार, ससुरालवाले इस बात को लेकर करते थे प्रताड़ित....

Daughter-in-law committed suicide by drinking acid, husband, father-in-law arrested and mother-in-law arrested

CG - बहू ने तेजाब पीकर दी जान: पति और सास-ससुर गिरफ्तार, ससुरालवाले इस बात को लेकर करते थे प्रताड़ित....
CG - बहू ने तेजाब पीकर दी जान: पति और सास-ससुर गिरफ्तार, ससुरालवाले इस बात को लेकर करते थे प्रताड़ित....

Daughter-in-law committed suicide by drinking acid

बलौदाबाजार-भाटापारा: ग्राम हथबंद में ससुराल वालों की प्रताडना से तंग होकर मृतिका बहु द्वारा एसिड सेवन कर आत्महत्या किया गया था। शादी के बाद प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले पति, सास, ससुर सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हथबंद थाना क्षेत्र का मामला है। 

थाना हथबंद के मर्ग क्र. 19/2023 की जांच कार्यवाही में पाया गया कि मृतिका रेशमा की शादी वर्ष 2015 में आरोपी शेखर के साथ हुई थी। शादी के कुछ वर्षों के बाद से ही रेशमा के पति शेखर, ससुर मानसिंग, सास कुमारी बाई द्वारा आये दिन प्रताड़ित करने पर मृतिका रेशमा द्वारा दिनांक 16.08.2023 को एसिड सेवन कर लिया गया, जिसे ईलाज हेतु अग्रवाल अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया था, जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 

प्रकरण में थाना हथबंद पुलिस द्वारा जांच विवेचना कार्यवाही, गवाहों के कथन एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतिका के एसिड पीकर आत्महत्या करने में दोषी पाये गये आरोपीगण पति शेखर, ससुर मानसिंग एवं सास कुमारी बाई के विरूद्ध अपराध धारा 306,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


आरोपियों के नाम 

1. शेखर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हथबंद थाना हथबंद 

2. मानसिंग उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम हथबंद थाना हथबंद

3. कुमारी बाई उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम हथबंद थाना हथबंद