CG- गोलीकांड का खुलासा: विधवा महिला की गोली मारकर हत्या... झारखंड से आए 4 शूटरों ने कनपटी पर किया था फायर... रिटायर्ड शिक्षक ने अपने 2 दामाद को दी थी सुपारी... पड़ोसी ने इस वजह से रची थी साजिश.....
Chhattisgarh Murder, woman shot dead, Shot on woman forehead, three arrested including father-in-law, son-in-law जशपुर।️ अंधविश्वास में पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या की साजिश रचने वाले 3 आरोपियों को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।️ आरोपीगण रविशंकर महतो, लगन महतो एवं अनिल साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।️ आरोपी रविशंकर महतो ने अपने दामाद लगन महतो एवं अनिल साहू के सहयोग से उक्त घटना को अंजाम देने के लिये 4 अन्य लोगों को काम दिया था।️ भींसो बाई उम्र 65 साल अपने मायके ग्राम डबनीपानी गई थी।




Chhattisgarh Murder, woman shot dead, Shot on woman forehead, three arrested including father-in-law, son-in-law
जशपुर।️ अंधविश्वास में पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या की साजिश रचने वाले 3 आरोपियों को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।️ आरोपीगण रविशंकर महतो, लगन महतो एवं अनिल साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।️ आरोपी रविशंकर महतो ने अपने दामाद लगन महतो एवं अनिल साहू के सहयोग से उक्त घटना को अंजाम देने के लिये 4 अन्य लोगों को काम दिया था।️ भींसो बाई उम्र 65 साल अपने मायके ग्राम डबनीपानी गई थी।
विधवा महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मृतिका के पड़ोसी रिटायर्ड शिक्षक व उसके 2 दामाद को गिरफ्तार किया है। 63 साल के सेवानिवृत्त शिक्षक ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या के लिए अपने दोनों दामाद के माध्यम से अन्य 4 लोगों को हत्या की सुपारी दी थी। आरोपी ने अपने दोनों दामादों की मदद से महिला की हत्या के लिए झारखंड से 4 लोगों को हत्या की सुपारी देकर बुलाया और हत्या की घटना को अंजाम दिया।
गोली मारकर हत्या कर दिये। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 302, 34, 120(बी), 34 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के संदेही रविशंकर महतो, लगन महतो एवं अनिल साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में रविशंकर महतो ने बताया कि उसका लड़का अक्सर बीमार रहता है, वह शंका करता था की मृतका ने उसके पुत्र को कुछ कर दिया है।
कुछ दिन पूर्व अंधविश्वास ,जादू टोना की बात को लेकर उनके मध्य में लड़ाई-झगड़ा विवाद हुआ था। इसी आधार पर संदेहियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। संदेही /आरोपी रविशंकर महतो ने बताया कि उसने मृतका कहा है ये पता करने पहले उसके मायके और फिर उसके भाई के घर में जाकर उसके संबंध में पता किया फिर अपने दामाद लगन महतो एवं अनिल साहू के सहयोग से बाहर से व्यक्ति बुलाकर उक्त घटना कोअंजाम देना बताया।
आरोपीगण 1-रविशंकर महतो उम्र 63 साल निवासी बाकीटोली जशपुर, 2-लगन महतो उम्र 46 साल निवासी रूकरूमा थाना रायडीह जिला गुमला एवं 3-अनिल साहू उम्र 27 साल निवासी सिलम थाना रायडीह जिला गुमला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 26.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।