CG News : सिमरन ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, जीता मिस आइकॉन ऑफ इंडिया का खिताब.....
छत्तीसगढ़ की बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। महासमुंद जिले के सरायपाली की सिमरन अरोरा ने 22वर्ष की उम्र में मिस आइकॉन ऑफ इंडिया की विनर बनकर सरायपाली के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। इससे पूरा परिवार खुश है और लोग उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।




सरायपाली। छत्तीसगढ़ की बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। महासमुंद जिले के सरायपाली की सिमरन अरोरा ने 22वर्ष की उम्र में मिस आइकॉन ऑफ इंडिया की विनर बनकर सरायपाली के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। इससे पूरा परिवार खुश है और लोग उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।
आपको बता दें सिमरन अरोरा बीकॉम सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही हैं। 5 वर्ष की उम्र से मॉडलिंग करने एवं एक अलग पहचान बनाने के साथ ही मॉडलिंग की दुनिया में सबसे ऊंचा मुकाम हासिल करने की चाहत और सोच के साथ लगातार प्रयास करते रही। पिछले 1 साल में उन्होंने 6 अवार्ड जिसमें मिस इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2022 में सेकंड स्थान तो वहीं मिस, मिस्टर, मिसेज एवं किड्स इंडिया 2022 में फर्स्ट, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का एवार्ड अपने नाम किया।
सिमरन अरोरा ने इस वर्ष 2023 को रायपुर के शीतल इंटरनेशनल होटल में आयोजित मिस आइकॉन ऑफ इंडिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी 21 बेस्ट कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था, उन सब को पीछे छोड़ते हुए सिमरन अरोरा नेमिस आइकॉन ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम किया।